Saree Collection: महिलाओं की अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये सभी प्रकार की साड़िया

Saree Collection: जैसा कि आप जानते ही हैं कि अगस्त से त्योहारों की लिस्ट में एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं. ऐसे में महिलाएं अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं कि उन्हें कन्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, ऐसे में आप इन साड़ियों को प्रयोग कर सकती हैं.

calender
1/6

अधिकतर

अधिकतर महिलाएं सिर्फ वहीं साड़ियां को खरीदती हैं जो वर्तमान समय में खासकर चलती हैं. लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी होती है जो बिना मेकअप के चार-चांद लगा देती हैं.

2/6

बनारसी साड़ी

महिलाओं को बनारसी साड़ी पहनना काफी पसंद होता है. ये देखने में भी काफी क्लासी लगती है. ऐसे में कोशिश करें कि त्योहारों के सीजन के पहले इसे खरीद कर अपने कलेक्शन में शामिल कर लें.

3/6

लहंगा साड़ी

लहंगा साड़ी काफी समय पहले बहुत सी महिलाओं को पसंद होती थी लेकिन अब के इस लहंगा साड़ी में काफी अंतर है. लंहगा साड़ी में अक्सर कोई न कोई नई डिजाइन आती ही रहती हैं.

4/6

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में यह साड़ी पहनी जाती है जिसे तांत की साड़ी कहा जाता है. इसे बनाने के लिए सूती धागों का प्रयोग किया जाता है.साथ ही इसमें जरी अथवा सूती किनारा होता है इसे भी आप त्योहार पर पहन सकती हैं.

5/6

असली कांजीवरम साड़ी

यह साड़ी आपको 2 से 3 हजार तक की किसी भी दुकान पर बड़ी ही आसानी से मिल जायेगी इसे असली कांजीवरम साड़ी कहा जाता है. यह देखने में एक दम सिंपल और पहनने में काफी सुंदर लगती है.

6/6

आप

आप ने देखा होगा कि गर्मियों के दिनों में जो महिलाएं साड़ी पहनती हैं वह सभी कॉटन की साड़ी पहनती हैं. ऐसे में आप और भी कॉटन की साड़ी खरीद सकती हैं और अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.