जिम जा रहे लोग हो जाए सावधान! ना करें ऐसी गलती नहीं तो गंवानी पड़ सकती हैं जान 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक बेहतरीन बॉडी पाने के लिए अपने शरीर के साथ बेहद खतरनाक और अजीब हरकतें करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लोग कटिंग बॉडी पाने के चक्कर में कुछ ऐसी क्रिया करते हैं, जो आमतौर पर खतरनाक हो सकती हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों ने इन खतरनाक हरकतों से बचने और सुरक्षित तरीके से फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी है. वीडियो के वायरल होने के बाद, फिटनेस एक्सपर्ट्स और यूजर्स ने अपनी चिंता जाहिर की और इस तरह की खतरनाक हरकतों को न करने की चेतावनी दी है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए एक्सरसाइज और योग करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आजकल लोग बॉडी को फिट रखने के लिए जिम जाना पसंद करते हैं. जिसमें से कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो लड़कियों को इम्प्रेस करने के चक्कर में जिम ज्वाइन करते हैं. वहीं, कुछ लोगों में इसका इतना जुनून होता हैं कि उन्हें जिम जाने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है. ऐसे में हाल हीं में जिम की एक वीडियो काफी चर्चा में बनी हुई हैं.

कटिंग बॉडी की होती हैं चाहत

लोग कुछ ही समय में जिम के जरिए बढ़िया बॉडी बनाना चाहते तो हैं लेकिन कम समय ये मुमकिन नहीं है. वहीं, कुछ लोग यही आगे चलकर इगो लिफ्टिंग की शुरुआत कर देते हैं, जो उन्हीं पर भारी पड़ सकता हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा हैं, जिसने हर किसी को घुमा डाला हैं. जिसे देखने के बाद लोग जिम जाने वाले लोगों को तो ये वीडिया शेयर कर ही रहे हैं. इसके साथ ही, सलाह भी दे रहे हैं कि यदि जिम जाना हैं तो ऐसी हरकतें ना करें, नहीं तो आपकी जान पर खतरा मंडरा सकता हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

इंटरनेट पर छाई वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जैसे ही बॉर्बल वेट लगाकर उठाता है, उसकी गर्दन बिल्कुल दब जाती है. इस कारण से उसका चेहरा भी लाल पड़ जाता हैं. इसपर लोगों का कहना हैं कि यदि काफी देर तक इसी तरीके से गर्दन दबी रही तो जान भी आफत में पड़ सकती हैं. ये वीडियो कहां की है, इस बात की जानकारी फिल्हाल सामने नहीं आ पाई हैं.

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

लोगों ने भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा- लड़कों की ऐसी हरकतों के कारण ही लड़कियां अपना अलग जिम चाहती हैं ताकि उन्हें इस तरह की बेवकूफी ना देखनी पड़े

calender
16 November 2024, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो