Navratri 2024: कम पैसों में करनी है सुंदर चनिया चोली की शॉपिंग, तो घूम आइए दिल्ली की ये मशहूर मार्केट

Navratri 2024: कुछ दिनों बाद नवरात्रि का त्योहार दस्तक देने वाला है. ऐसे में लोग अब नवरात्रि की तैयारी और शॉपिंग में जुटी हुए हैं. नवरात्रि के हर रात को सभी लोग मिलकर गरबा खेलते हैं. आमतौर पर सभी महिलाएं गरबा खेलने के लिए चनिया चोली पहनती हैं. अगर गरबा के लिए खूबसूरत चनिया चोली की तलाश में हैं तो दिल्ली की इन फेमस मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं.

calender

Shopping Markets In Delhi: नवरात्रि का त्योहार भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखता है. ये त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है. बाजार में भी नवरात्रि के त्योहार की उत्साह दिखाई जाती  है. कई जगहों पर नवरात्रि से जुड़े सामान बिकने लगे हैं. नवरात्रि के दौरान लगभग सभी महिलाएं गरबा खेलने के लिए  चनिया चोली पहनती हैं. 

ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो हम कुछ ऐसी फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप चनिया चोली की शॉपिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली की कुछ शानदार मार्केट के बारे में.  

चांदनी चौक

दिल्ली का चांदनी चौक न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है,बल्कि यहां के बाजार भी काफी शानदार हैं. यहां आपको ट्रेडिशनल चनिया चोली के अनेक डिजाइन मिलेंगे. छोटे-छोटे स्टॉल से लेकर बड़े शो रूम तक हर जगह खूबसूरत चनिया चोली अवेलेबल है. इस बाजार में आप कढ़ाई, कश्मीरी वर्क और अलग-अलग रंगों में चनिया चोली खरीद सकते हैं.

सरोजिनी नगर मार्केट

सरोजिनी नगर मार्केट महिलाओं में काफी पॉपुलर मार्केट है. यहां आपको स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली चनिया चोली मिलते हैं. इस मार्केट में ट्रेंडिंग फैशन के अनुसार चनिया चोली उपलब्ध हैं. जो आपको नवरात्रि में एक अलग लुक देंगे. साथ ही, यहां की खरीदारी करने में बहुत मजा भी आएगा. 

लाजपत नगर

लाजपत नगर का बाजार भी नवरात्रि के लिए चनिया चोली खरीदने का एक बेहतरीन स्थान है. यहां पर आपको कई डिजाइनर चनिया चोली मिलेंगे. स्थानीय दुकानों में भी अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं, जहां आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

किरण ज्वेलर्स और ट्रेडर्स, चिराग दिल्ली

यहां आपको न केवल चनिया चोली बल्कि खूबसूरत ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाएंगी. नवरात्रि के दौरान यह बाजार काफी भरा-भरा रहता है. यहां की चनिया चोली की रेंज काफी ठीक है.

 

First Updated : Friday, 20 September 2024