Sindoor Khela Wishes: नवरात्रि का त्यौहार बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है. इन दिनों नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा - आराधना की जाती है. भारत में नवरात्रि के दिनों में काफी रोनक देखने को मिलती है. हर तरफ साज - सजावट, माता के गीत, पंडाल और भंडारे होते हैं.
दसवें दिन पर दशहरा यानी की विजय दशमी का त्योहार बड़ी ही धूम - धाम से मनाया जाता है. इस दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. बता दें कि विसर्जन के दौरान सभी शादीशुदा महिलाएं 'मां दुर्गा' को सिंदूर लगाती हैं और मिठाई का भोग लगाती हैं. पूजा करते हुए मां का आशीर्वाद लेने के बाद सभी महिलाएं फिर सिंदूर खेला का त्योहार खेलती हैं. जिसमें सभी अपने प्रियजनों को सिंदूर लगाती हैं और सभी को बधाई देती हैं.
ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को सिंदूर खेला त्योहार पर इन विशेष संदेशों की मदद से बधाई दे सकती हैं और इसका महत्व समझा सकती हैं.
1. तेरे कजरारे नैना
दर्पण से खुल कर बतियाते
सिंदूर, बिंदिया और महावर
सब कुछ बिना बोले ही कह जाते....
मुबारक हो सिंदूर खेला का त्योहार
2. इस लाल रंग से करें मां दुर्गा को खुश,
इस विजय दशमी मुबारक हो
आप सभी को सिंदूर खेला का त्योहार.
सिंदूर खेला की बधाई
3. सिंदूर का इस्तेमाल कुछ इस तरह से करती हूं
लाल स्याही बना कर तुझे ख़त लिखती हूं.
सिंदूर खेला की बधाई
4. सिंदूर खेला का दिल से त्योहार मनाएं
मां दुर्गा का आशीर्वाद पाएं.
सिंदूर खेला की बधाई
5. मां दुर्गा को सिंदूर लगाएं
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप सब खुशी से नहा जाएं
सारी परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.
सिंदूर खेला की बधाई
First Updated : Sunday, 22 October 2023