Skin care tips: सन टैन छुटकारा पाने के लिए घर पर ही बनाएं फेस पैक

Skin care tips: गर्मियों में चिलचिलाती धूप से चेहरे का हाल - बेहाल तो हो ही जाता है और साथ ही साथ सूरज की तेज किरणें भी आपके चेहरे को जला देती हैं.

Skin care tips: गर्मियों में चिलचिलाती धूप से चेहरे का हाल - बेहाल तो हो ही जाता है और साथ ही साथ सूरज की तेज किरणें भी आपके चेहरे को जला देती हैं. जिसकी वजह से फेस बिलकुल डल पड़ जाता है और चेहरे की नमी भी कहीं गायब सी हो जाती है. ऐसे में चेहरे को फिर से सुंदर और चमकदार बनाने के लिए हमें स्ट्रीकटली स्कीन केयर रुटीन फॉलो करना पड़ता है. तब जाकर हमारे चेहरे पर वह निखार वापस से आ जाता है. आज हम आपके ऐसे ही आसान से फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से दाग - धब्बे तो गायब होंगे ही साथ ही जली हुई स्कीन भी ठीक हो जाएगी. 

यह कुछ कमाल के होम मोड फेस पैक हैं जिनकी मदद से आप आपने चेहरे की केयर कर सकते हैं-

* हल्दी सनटैन फेस पैक

* आलू के टुकड़े पर गुलाब जल की कुछ बूंदो के साथ उसे अपने फेस पर रगड़े

* ओट मील और कच्चा दूध फेस पैक

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो