गर्मी में इन 4 ड्रिंक्स के साथ करें सुबह की शुरुआत, दिन भर शरीर रहेगा ठंडा और एनर्जेटिक!

Summer Healthy Drinks: गर्मियों में बढ़ती गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शरीर को अंदर से ठंडा रखना बेहद जरूरी होता है. सुबह की सही शुरुआत पूरे दिन की एनर्जी और हेल्थ को बनाए रखने में मदद करती है. आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की जगह अगर आप कुछ हेल्दी और नैचुरल ड्रिंक्स अपनाते हैं, तो न सिर्फ आपको ताजगी मिलेगी बल्कि हीट स्ट्रोक, पेट की समस्याओं और थकान से भी राहत मिलेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Summer Healthy Drinks: गर्मी का मौसम आते ही तापमान तेजी से बढ़ने लगता है, जिससे शरीर पर गर्मी का असर साफ दिखाई देने लगता है। सुबह-सुबह ही तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखना और शरीर को अंदर से ठंडक देना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप दिन की शुरुआत सही ड्रिंक से करें, तो न केवल आपका शरीर तरोताजा रहेगा बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी बचाव होगा.

गर्मियों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और पेट की समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में कुछ हेल्दी और नैचुरल ड्रिंक्स आपके शरीर को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। इन ड्रिंक्स को रोजाना सुबह पीने से न केवल पाचन दुरुस्त रहेगा बल्कि त्वचा में निखार भी आएगा। तो आइए जानते हैं वे चार हेल्दी ड्रिंक्स जो गर्मियों में आपको ऊर्जावान और स्वस्थ बनाए रखेंगे.

1. चिया सीड्स ड्रिंक

चिया सीड्स अपनी ठंडी तासीर और पोषक तत्वों के कारण गर्मियों में बेहद फायदेमंद होते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और वजन घटाने में भी मदद करते हैं.

बनाने का तरीका- 

1 गिलास पानी में 1 चम्मच चिया सीड्स रातभर भिगो दें.

सुबह इसमें 1 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाकर पिएं.

फायदे:

वजन कम करने में मदद करता ह.

 त्वचा में निखार लाता है.

पाचन को बेहतर बनाता है.

2. सौंफ का पानी:

सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह गर्मियों में पेट और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.

ऐसे करें सेवन: 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ रातभर भिगो दें और सुबह इसे छानकर खाली पेट पिएं.

सौंफ का पानी पीने का फायदा

मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन नियंत्रित करता है.

पाचन तंत्र को मजबूत करता है.

आंखों की रोशनी को बेहतर बनाता है त्वचा में चमक लाता है.

3. गोंद कतीरा ड्रिंक: 

गोंद कतीरा गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा रखने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. 

यह कमजोरी को दूर करता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है.

इस तरह करें सेवन: रातभर गोंद कतीरा को पानी में भिगो दें. इसके बाद सुबह इसमें पानी, मिश्री और नींबू मिलाकर पिएं.

गोंद कतीरा ड्रिंक के फायदे

शरीर को ठंडा रखता है डिहाइड्रेशन से बचाता है.

गर्मी के कारण होने वाली थकान और कमजोरी को दूर करता है.

पिंपल्स और स्किन प्रॉब्लम्स को कम करता है.

4. पुदीना ड्रिंक: 

पुदीना की ठंडी तासीर गर्मियों में राहत देने का काम करती है.

यह न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है बल्कि एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से भी बचाता है.

कैसे बनाएं?

पुदीना की पत्तियों को उबालकर गुनगुना पानी बनाएं.

इसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें और खाली पेट पिएं.

पुदीना पत्तियों का शरबत भी तैयार कर सकते हैं.

पुदीना ड्रिंक के फायदे

एसिडिटी और अपच को दूर करता है पेट को ठंडक देता है.

शरीर को डिटॉक्स करता है गर्मी के प्रभाव को कम करता है.

अगर आप गर्मियों में तरोताजा और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो इन हेल्दी ड्रिंक्स में से कोई एक अपने रूटीन में शामिल करें। ये न केवल शरीर को ठंडा रखेंगी बल्कि डिहाइड्रेशन से भी बचाएंगी। साथ ही, त्वचा पर निखार लाने और पाचन को बेहतर बनाने में भी मदद करेंगी.

calender
25 March 2025, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो