अजीबोगरीब बीमारी! हड्डी में बदल गया शख्स का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स के उड़े होश

Penile Ossification: सड़क पर गिरने के बाद एक बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां जांच रिपोर्ट में शख्स के प्राइवेट पार्ट में कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. बुजुर्ग एक अजीबोगरीब बीमारी से पीड़ित था, जिसमें प्राइवेट पार्ट धीरे-धीरे हड्डी में बदल जाता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Penile Ossification: 63 साल के एक बुजुर्ग को फुटपाथ पर गिरने और पेट के निचले हिस्से में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि उसे एक दुर्लभ स्थिति का सामना करना पड़ रहा था, जिसे पेनाइल ऑसिफिकेशन (Penile Ossification) कहते हैं. इस स्थिति में शरीर के प्राइवेट पार्ट में हड्डी बन जाती है, जो एक बहुत ही असामान्य और रेयर मेडिकल कंडीशन है.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग को शुरुआत में घुटने में दर्द था, लेकिन गिरने के बाद डॉक्टरों ने उसके शरीर के निचले हिस्से का एक्स-रे कराने का फैसला किया. एक्स-रे में डॉक्टरों को कुछ असामान्य दिखा - बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में हड्डी नजर आई. 

इस दुर्लभ स्थिति का सही कारण

बुजुर्ग ने खुद को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया, जिससे डॉक्टर इस दुर्लभ स्थिति का सही कारण जानने के लिए आगे जांच नहीं कर सके. डॉक्टरों का मानना है कि यह पेनाइल रोग की वजह से हो सकता है, जिसमें प्राइवेट पार्ट के अंदर रेशेदार ऊतक विकसित होते हैं, जो बाद में हड्डी की तरह सख्त हो जाते हैं. यह स्थिति दर्दनाक भी हो सकती है. 

क्या है पेनाइल ऑसिफिकेशन की बीमारी?

डॉक्टरों का कहना है कि यह अस्थिभंग से जुड़ा हो सकता है, और अन्य कारणों में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर, किडनी की बीमारी या यौन संचारित रोग जैसे गोनोरिया और सिफलिस शामिल हो सकते हैं. 

हड्डी को तोड़ने के लिए सोनिक वेव्स का इस्तेमाल

इसका इलाज शॉक वेव थेरैपी से किया जाता है, जिसमें हड्डी को तोड़ने के लिए सोनिक वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्थिति बहुत दुर्लभ है और अब तक इसके 40 केस ही सामने आए हैं. मरीजों को इस स्थिति में दर्द कम करने के लिए पेन किलर दिए जाते हैं.

calender
21 December 2024, 07:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो