Stretch Marks: इन घरेलू नुस्खों से सिर्फ 7 दिन में दूर करें स्ट्रेच मार्क्स

Stretch Mark: आज हम आपको स्ट्रेच मार्क के बारे में जानकारी लेकर आएं है कि इससे आप कैसे छुटकारा पा सकते है, जैसे कि अक्सर आपके नोटिस किया होगा कि प्रेग्नेंसी या वजन कम करने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है. इन सब में एक बदलाव स्ट्रेच मार्क है.

calender
1/5

Stretch Marks Home Remedies

जिसका स्ट्रेच मार्क का आना आज कल एक सामान्य हो गया है. लेकिन निशानों को चाहकर हटा पाना आसान नहीं होता. कई महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए अलग अलग तरह के क्रीम लगाते है फिर भी ठीक नहीं हो पाता.

2/5

एलोवेरा जेल

स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए एलोवेरा बड़ा ही सफल माना जाता है, जिस प्रकार से चेहरे में दाग- धब्बों को एलोवेरा जेल हटाता है. ठीक उसी तरफ स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जाता है.

3/5

दही और एलोवेरा मास्क

दही और एलोवेरा मास्क- स्ट्रेच मार्क्स को जड़ से हटाने के लिए दही और एलोवेरा मास्क का लेप बना के 15 मिनट के लिए बना के छोड़ दे इसके बाद साधारण पानी में धुल ले.

4/5

ग्लिसरीन मास्क और एलोवेरा जेल-

एलोवेरा और ग्लिसरीन का मास्क बनाने के लिए आपको एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर उसका पेस्ट बना ले और फिर रात भर स्ट्रेच मार्क्स में लगा के छोड़ दे. एक सप्ताह तक दिन में दो बार ऐसा करें.

5/5

नींबू एलोवेरा का मास्क

स्ट्रेच मार्क को हटाने के लिए नींबू एलोवेरा का मास्क काफी असरदार माना जाता है. इसके लिए आपके एक चम्मच में एलोवेरा जेल और आधा चम्मच नीबूं का रस मिलना चाहिए. पेस्ट बनाकर इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर धुल ले.

Topics :