अब नहीं आएंगे सुसाइड के विचार, मिल गया उपचार, मैग्नेटिक एनर्जी से होगा डिप्रेशन का इलाज

Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मानसिक रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. गंभीर डिपरेशन और आत्महत्या जैसे नकारात्मक विचारों से ग्रस्त मरीजों का अब मैग्नेटिक और इलेक्ट्रिक एनर्जी के जरिए इलाज होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए एक नई पहल की जा रही है. गंभीर डिपरेशन से जूझ रहे मरीज, जिनमें आत्महत्या के विचार, निराशा और तनाव जैसी समस्याएं होती हैं, अब चुंबकीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक स्टिमुलेशन के जरिए ठीक हो सकेंगे. इसके लिए एम्स में जल्द ही न्यूरो माड्यूलेशन यूनिट स्थापित की जाएगी.

आत्महत्या जैसे विचारों का होगा इलाज

गंभीर अवसाद के कारण आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह मशीन जीवनदायक साबित होगी. न्यूरो माड्यूलेशन विधि के जरिए मस्तिष्क की अराजक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा. इस तकनीक में मरीज को हल्के इलेक्ट्रिक झटके और चुंबकीय ऊर्जा देकर उसके मस्तिष्क को सक्रिय किया जाएगा.

न्यूरो माड्यूलेशन यूनिट: कैसे काम करती है?

एम्स के मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पृथ्वीराज के अनुसार, इस तकनीक में मरीज को किसी तरह का दर्द या तकलीफ नहीं होती. हल्के झटकों और चुंबकीय उत्तेजना के जरिए मस्तिष्क के उन हिस्सों को सक्रिय किया जाता है जो अवसाद के कारण निष्क्रिय हो चुके होते हैं. इससे मरीज को मानसिक शांति और आराम का अनुभव होता है.  

क्या है मैग्नेटिक स्टिमुलेशन विधि?  

बार-बार एक ही काम या बात को दोहराना, डर जाना, अचानक निराशा में रो पड़ना जैसे लक्षण अवसाद की श्रेणी में आते हैं. मैग्नेटिक स्टिमुलेशन के तहत मस्तिष्क के विशेष क्षेत्रों में चुंबकीय ऊर्जा का उपयोग किया जाता है, जिससे अवसादग्रस्त हिस्से को सक्रिय किया जा सके.

गंभीर मामलों में दी जाएगी ईसीटी थेरेपी  

गंभीर मानसिक रोगियों के लिए इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी (ईसीटी) दी जाएगी. इस प्रक्रिया में पहले मरीज को एनेस्थीसिया दिया जाएगा और फिर हल्के झटके देकर मस्तिष्क को उत्तेजित किया जाएगा. थेरेपी के बाद मरीज की दो घंटे तक निगरानी की जाएगी. इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन बार तक किया जाएगा.

एम्स का प्रयास: मानसिक रोगों के इलाज में नया कदम  

एम्स गोरखपुर के मीडिया प्रभारी डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि माड्यूलेशन यूनिट लगने से मानसिक रोगियों के इलाज में काफी मदद मिलेगी. गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए यह एक कारगर और आधुनिक समाधान है.

अवसाद: एक बीमारी, जिसका इलाज संभव  

मानसिक रोग को अब समाज में बीमारी के रूप में स्वीकार किया जाने लगा है. गोरखपुर एम्स की यह पहल मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से ठीक करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. मरीज और उनके परिवार के लिए यह राहत की खबर है कि अवसाद और मानसिक तनाव से बाहर निकलना अब संभव है.

calender
02 December 2024, 01:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो