Summer Skin Care Tips: भुनी हल्दी से लौट आएगी खोई हुई त्वचा की चमक, जानें इस्तेमाल करने के उपाय

Summer Skin Care Tips: गर्मियों के दिनों में धूप में बाहर निकलने से चेहरे और बॉडी पर टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है। जिसके चलते चेहरे डल और ड्राई नजर आने लगता है। यदि धूप और गर्मी के कारण आपके भी चेहरे पर इस तरह की समस्याएं देखी जाती हैं तो करें ये उपाय।

calender

Summer Skin Care Tips: जून के महीने में चिलचिलाती धूप देखने को मिलती है ऐसे में अधिकतर लोग बाहर आने जाने का काम करते हैं। जिसके चलते धूप से उनकी स्किन खराब हो सकती है और त्वचा बेजान होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में लोग यही सोचते हैं कि इससे बचने के लिए क्या करना जरूरी होगा। ऐसी समस्या से लड़ने के लिए आप भुनी हल्दी का प्रयोग कर सकते है जानिए कैसे?

ऐसे तैयार करें रोस्टेड हल्दी

• सबसे पहले आप एर पैन या तवे को गैस पर चढ़ाएं।

• अब इसे मध्यम आंच पर रखें और इसमें हल्दी के पाउडर को मिलाएं।

• अब धीमीं आंच पर इसे लगातार कुछ देर तक चलाते रहें।

• जब ये गहरा रंग का होने लगे और इसमें से खुशबू आने लगे तो इसे किसी बर्तन में निकाल लें।

जानें स्क्रब कैसे तैयार करें?

• स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में हल्दी और दूध को एक साथ मिला लें।

• इसके साथ ही इस पेस्ट में आप शहद का प्रयोग कर सकते हैं

• शहद डलने के बाद इसे अच्छे से फेट लें और पेस्ट बना लें।

• अब सन टैनिंग वाली जगह पर इसका इस्तेमाल करें।

• जहां भी सन टैनिंग हुआ है वहां पर पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से इसे स्किन पर स्क्रब करें।

• लगाने के कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

दही के साथ करें इस्तेमाल

टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर दही का फेस मास्क भी प्रयोग कर सकते हैं। आप दही के साथ बेसन और शहद को मिलाकर फेस पर लगा सकते हैं। इससे गर्मी में होने वाली जलन और रैशेज से भी राहत मिलेगी साथ ही मुंहासे से भी स्किन बची रहेगी। First Updated : Sunday, 18 June 2023