Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देख, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल्स

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए जाने का प्लान है और ट्रेन की बुकिंग में समस्या आ रही है तो आपके लिए यह जानकारी बेहद ही काम आ सकती है।

calender
Courtesy: news wire
1/6

Summer Special Train

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुईं नहीं उससे पहले ही ट्रेन सीटों की बुकिंग होने लग जाती है। ऐसे में लोग अपने समर वेकेशन के लिए एक या दो महीने पहले ही रिज़रवेस्टिव करवा लेते हैं। जिससे काफी लोगों को टिकट बुकिंग में समस्या आने लगती है। इस समस्या को मद्देनज़र रखते हुए रेलवे ने इसका हल निकलने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलवाया है।

Courtesy: news wire
2/6

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने इसकी शुरुआत 8 जून 2023 से कर दी है। जिसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर गर्मियों के लिए इनको चलवाया है।

Courtesy: news wire
3/6

ट्रेन की टिकट बुकिंग

यदि आपको भी ट्रेन की टिकट बुकिंग में समस्या आ रही है तो आप रेलवे की तरह से चलाई जा रही इन रुट पर स्पेशल ट्रेन में आसानी से बुकिंग करा सकते हैं। बता दें कि गोरखपुर से दहर का बालाजी (Gorakhpur to Dahar Balaji) और तरफ इन ट्रेनों को चलाया है।

Courtesy: news wire
4/6

स्पेशल ट्रेन सप्ताह

यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन के लिए ही चलाई जाएगी, जिसमें गोरखपुर (Gorakhpu) से दहर का बालाजी (Dahar Balaji) की तरफ से स्पेशल ट्रेन 05011 नंबर (special train number 05011) और वापसी में ट्रेन 05012 नंबर (train number 05012) चलाई जाएगी।

Courtesy: news wire
5/6

special train for summer

जानकारी के लिए बता दें यह ट्रेन 8 जून से चलाई जा रही है और 29 जून तक यह चलाई जाएगी। हर गुरुवार को सुबह 11:30 बजे पर गोरखपुर से चलकर अगले दिन सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर दहर का बालाजी पहुंचेगी।

Courtesy: news wire
6/6

summer special train

वापसी - सुबह 9:30 बजे दहर का बालाजी (Dahar's Balaji) से रवाना होकर दूसरे दिन 4:15 बजे पहुंचेगी। रुट की बात करें तो यह 15 स्टेशनों से होती हुई गुजरेगी।