केवल 1 दिन छुट्टी लेकर 4 दिन उठायें वीकेंड का लुत्फ़, 15 अगस्त पर बनाएं ऐसे घूमने का प्लान

15 August Trip: यदि आप घूमने की सोच रहे हैं लेकिन बार - बार प्लेन केंसल हो जाता है क्योंकि ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलती तो आप अपने ट्रिप का कुछ इस तरफ से प्लेन बना सकते हैं -

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

15 August Trip: नई - नई जगह घूमना भला किसे नहीं पसंद, जिन लोगों को घूमना - फिरना पसंद होता है वह समय निकाल कर कहीं न कहीं एक्सप्लोर करने चले ही जाते है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि काम की वजह से व्यक्ति को अपना यह सपना मजबूरन छोड़ना पड़ जाता है. ऐसा खासकर कामकाजी लोगों से साथ होता है. 

लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लेन 
लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लेन 

 

 यह तो हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस जे रूप में मनाया जाता है, इस दिन देशभर में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट सभी दफ्तरों और स्कूल/ कॉलेजों की छुट्टी होती है. ऐसे में आप 15 अगस्त वाले वीकेंड का मज़ा उठा सकते हैं. और 1 दिन में आप 4 दिन की छुट्टियों के मज़े ले सकते हैं.  आपको करना क्या होगा इसमें  1 दिन पहले 14 अगस्त को छुट्टी लेनी होगी, आप अपने परिवार, लवमेट  या फिर दोस्तों के साथ इस कमाल के दिन के लिए प्लेन बना सकते हैं.

15 अगस्त वीकेंड पर बनाएं ऐसे प्लेन 

इस दिन के लिए आप यदि कोई प्लेन बना रहे हैं तो ऐसे बनाएं - 

* 12 अगस्त, शनिवार का दिन ( वीकेंड ) 

* 13 अगस्त , रविवार का दिन ( वीकेंड ) 

* 14 अगस्त, सोमवार का दिन ( इस दिन आपको वीक डे के तौर पर छुट्टी लेनी होगी) 

* 15 अगस्त , मंगलवार ( स्वतंत्रा दिवस ) ( नेशनल हॉलिडे ) 

ऐसे में आप सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी ले सकते हैं और 4 दिन का वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. जहां आप अपनी पसंद की जगहों पर जा सकते हैं जहां आप कब से जाने का प्लेन बना रहे थे.

calender
18 July 2023, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो