Karwa Chauth पर अपनी पत्नि को घूमाने ले जाएं दिल्ली की इन कमाल की जगहों पर

Karwa Chauth पर सभी शादी - शुदा महिलाएं सारा दिन घर पर ही रहकर ऊपर से बिना कुछ खाए -पिए तो वह चिड़चिड़ा सा महसूस करने लगती हैं. जिसकी वजह से उनको यह दिन काफी लंबा लगने लगता है.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Karwa Chauth पर सभी शादी - शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल उपवास रखती हैं. इस वजह से शाम होते - होते वह खुद को काफी लो महसूस करने लगती हैं. ऐसे में आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप उनकी केयर करें और बेहतर महसूस करवाएं.

सारा दिन घर पर ही रहकर ऊपर से बिना कुछ खाए -पिए तो वह चिड़चिड़ा सा महसूस करने लगती हैं. जिसकी वजह से उनको यह दिन काफी लंबा लगने लगता है. लेकिन आप इस समस्या का हल खोज रहे हैं तो आप सही जगह विजिट कर रहे हो. इस दिन आप अपनी पत्नि को कहीं प्यारी सी जगह पर घूमाने ले जा सकते हैं जिससे समय का पता ही न चले और आप दोनों भी एक साथ इस दिन को गुजार सकों. 

यहां दिल्ली की उन फेमस जगहों के बारे में बताया गया है जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं. 

1. कुतुब मीनार -
यह दिल्ली का लाल किला बना हुआ ऐतिहासिक स्मारक है और यह दिल्ली की पुरानी दिल्ली में स्थित है.

2. इंडिया गेट-
 यह दिल्ली की राष्ट्रीय स्मारक है और यह भारत की स्वतंत्रता के निश्चय को याद दिलाने के लिए बनाया गया था.

3. राज घाट-
 यह यमुना नदी की तट पर स्थित है और यह एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है.

4. रेड फोर्ट-
 यह दिल्ली के पुरानी दिल्ली में स्थित है और यह आग के दलों के रंग की वजह से अपना नाम प्राप्त कर चुका है.

lal kila
lal kila

5. हमायूँ का मकबरा-
यह एक मकबरा है जो मुग़ल भव्यता का उदाहरण है और हमायूँ से जुड़ा हुआ है.

6. जामा मस्जिद-
 यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है और यह भी पुरानी दिल्ली में स्थित है.

ये सिर्फ कुछ सामान्य उदाहरण हैं और दिल्ली में और भी कई दर्शनीय स्थान हैं जिन्हें आप घूमने के लिए चुन सकते हैं.

calender
10 September 2023, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो