भागदौड़ से ब्रेक चाहिए? तो वाराणसी के पास हैं ये शानदार जगहें, यहां मिलेंगे सुकून के दो पल

भागदौड़ भरी ज़िंदगी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर वाराणसी के पास मौजूद इन शांत और खूबसूरत जगहों पर बिताए जा सकते हैं सुकून भरे पल. ये डेस्टिनेशन प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिकता का अद्भुत मेल हैं. यहां आप जरुर जाए, जिससे 2-3 दिन की ये ट्रिप्स आपको ताजगी, शांति और नई ऊर्जा से भर देंगी.

शहर की भागती-दौड़ती ज़िंदगी और लगातार बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच कभी-कभी मन करता है कि सब कुछ छोड़ कहीं दूर निकल जाएं. जहां शांति हो, हरियाली हो और हर पल सुकून देने वाला हो. खासकर जब आप वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक शहर में रहते हैं, तो वहां की गलियों, घाटों और भीड़भाड़ में भी एक अनोखी ऊर्जा महसूस होती है. लेकिन जब दिल करे थोड़ा ठहरने का, खुद से मिलने का – तब जरूरत होती है शहर से बाहर एक छोटी लेकिन यादगार ट्रिप की.

ऐसे में वाराणसी के आस-पास कई ऐसी खूबसूरत और शांत जगहें हैं, जहां सिर्फ 2-3 दिनों की ट्रिप में ही एक नई ताजगी मिल सकती है. ना लंबी छुट्टियों की जरूरत, ना थकाऊ सफर- बस बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए इन शानदार डेस्टिनेशन्स की ओर.

चंदौली 

वाराणसी से सिर्फ 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा चंदौली, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श ठिकाना है. यहां का राजदरी-देवदरी वाटरफॉल, विजयगढ़ किला और शांत जंगल सफर का अनुभव बेहद खास बनाते हैं. नेचर वॉक, फोटोग्राफी और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं.

मिर्जापुर 

सिर्फ 65 किलोमीटर दूर स्थित मिर्जापुर धार्मिक आस्था और प्राकृतिक नज़ारों का बेहतरीन मेल है. विंध्याचल मंदिर, चुनार किला और गंगा घाटों पर समय बिताना सुकून से भरा अनुभव देता है. यहां का आध्यात्मिक माहौल मन को पूरी तरह से शांत कर देता है.

चित्रकूट

वाराणसी से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चित्रकूट एक ऐसा स्थान है जहां इतिहास और अध्यात्म एक साथ मिलते हैं. कामदगिरि पर्वत, रामघाट, गुप्त गोदावरी जैसे स्थल धार्मिक और प्राकृतिक दृष्टिकोण से बहुत खास हैं. ये जगह आत्मिक शांति और नई ऊर्जा देती है.

रोहतासगढ़ 

अगर आपको ट्रेकिंग और एडवेंचर पसंद है, तो बिहार के रोहतास जिले में स्थित रोहतासगढ़ किला और मेहंदी गढ़ी जरूर देखने लायक हैं. वाराणसी से इसकी दूरी करीब 160 किलोमीटर है. येां की हरियाली, पहाड़ और इतिहास से जुड़ी कहानियां आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी.

चंपारण 

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह की तलाश में हैं, तो चंपारण एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां का गांधी आश्रम, ग्रामीण सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थल आपको एक अलग ही अनुभव देंगे. ये जगह आत्मनिरीक्षण और शांति के लिए आदर्श मानी जाती है.

इन जगहों पर सिर्फ घूमना ही नहीं होता, बल्कि खुद से मिलने, रिचार्ज होने और नए अनुभवों को समेटने का मौका भी मिलता है. वाराणसी के आस-पास की इन 2-3 दिन की ट्रिप्स के जरिए आप जीवन की रफ्तार से एक छोटा सा ब्रेक लेकर सुकून और नई ऊर्जा के साथ वापस लौट सकते हैं.

calender
13 April 2025, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag