Year Ender 2024: इस साल Google पर खूब सर्च किए गए ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन, 2025 में भी बना सकते हैं प्लान

2024 में घूमने-फिरने के शौकीनों ने देश-विदेश की कई खूबसूरत जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल किया. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई जगहों की एक दिलचस्प सूची सामने आई है, जो यह बताती है कि भारतीय पर्यटकों की पसंद कैसे बदल रही है. इस साल विदेशों में अजरबैजान टॉप पर रहा, जबकि भारत में मनाली और कश्मीर जैसी जगहें अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और अनुभवों के कारण टूरिस्ट्स की फेवरेट बनीं. नए साल की छुट्टियों को खास बनाने के लिए ये डेस्टिनेशंस शानदार विकल्प हो सकते हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Best Tourist Destination in 2024 : नया साल दस्तक दे रहा है और घूमने-फिरने के शौकीन अपनी छुट्टियों को खास बनाने के लिए नए डेस्टिनेशन की तलाश में हैं. 2024 में भारतीय पर्यटकों ने कुछ खास विदेशी और घरेलू जगहों को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है. आइए जानते हैं इन टॉप डेस्टिनेशंस के बारे में...

विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस जो बने चर्चा का केंद्र

1. अजरबैजान (Azerbaijan):

यूरोप और एशिया के संगम पर स्थित अजरबैजान अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता के मेल के लिए प्रसिद्ध है. कैस्पियन सागर के किनारे बसे इस देश के समुद्र तट, वाटर स्पोर्ट्स और रिसॉर्ट्स पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. प्राचीन किले और ऐतिहासिक धरोहर इसे घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह बनाते हैं.

2. बाली (Bali):

'गॉड्स आइलैंड' के नाम से मशहूर बाली रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. यहां की कला, शिल्प और हैंडमेड प्रोडक्ट्स पर्यटकों को खासा पसंद आते हैं. सस्ती यात्रा और स्थानीय व्यंजन इसे भारतीयों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाते हैं.

3. कजाकिस्तान (Kazakhstan):

इस अनोखी जगह की संस्कृति, लोक संगीत, डुम्ब्रा वाद्य यंत्र और लोकनृत्य इसे बेहद खास बनाते हैं. रेगिस्तान, अली कॉल झील और एडवेंचरस गतिविधियां इसे यादगार डेस्टिनेशन बनाती हैं. यहां की घुड़सवारी और पारंपरिक खेल पर्यटकों के लिए अलग अनुभव लाते हैं.

4. जॉर्जिया (Georgia):

प्राकृतिक सुंदरता, ट्रैकिंग और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध जॉर्जिया काकेशस पर्वत की अद्भुत खूबसूरती के साथ बजट-फ्रेंडली विकल्प है. ऐतिहासिक धरोहरों और पर्वतारोहण का शौक रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

5. मलेशिया (Malaysia):

नाइटलाइफ के लिए मशहूर मलेशिया भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. यहां के बार, क्लब और शानदार समुद्री तट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए गए डेस्टिनेशंस

1. मनाली (हिमाचल प्रदेश):

रोहतांग वैली और माल रोड के साथ मनाली की प्राकृतिक खूबसूरती इसे सालभर पर्यटकों का फेवरेट बनाए रखती है.

2. जयपुर (राजस्थान):

आमेर फोर्ट, हवा महल और लोकल मार्केट के साथ ‘गुलाबी शहर’ का आकर्षण पर्यटकों को लुभाता है.

3. अयोध्या (उत्तर प्रदेश):

राम मंदिर और श्रीराम जन्मभूमि के कारण यह धार्मिक स्थल इस साल चर्चाओं में रहा.

4. कश्मीर:

गुलमर्ग की बर्फीली पहाड़ियां और डल झील की खूबसूरती इसे अविस्मरणीय बनाती हैं.

5. साउथ गोवा:

शांत समुद्र तट, रिसॉर्ट्स और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए साउथ गोवा पर्यटकों की पहली पसंद रहा.

बहरहाल, नए साल 2025 की शुरुआत में इन जगहों पर जाकर आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.

calender
12 December 2024, 07:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो