Hair Serum: अपने बालों की केयर करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का यूज करते हैं. कई लोग बाल शैंपू करने के बाद सीरम का यूज करते हैं, ताकि उससे बाल सॉफ्ट रहे, धूप और हवा से उलझे नहीं. क्या आप जानते हैं कि जो सीरम आप यूज कर रहे हैं वो आपके बालों के लिए अच्छा है या नहीं. सीरम में कुछ हानिकारक तत्व भी हो सकते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इनसे बचने के लिए आप सीरम चुनते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि अगर आप हर दिन इन सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों को पूरी तरह डैमेज कर देगा. इसके साथ ही ये गंजा भी कर सकता है.
अगर आपके बालों में यूज करने वाले किसी भी प्रोडक्ट में सल्फेट है तो उसे नहीं यूज करना चाहिए. सल्फेट्स आपके बालों को सुखाते हैं और रूसी की समस्या बढ़ाते हैं. अगर आप सीरम यूज कर रहे हैं तो उसके इंग्रीडिएंट्स में जरूर देख लें कि उसमें सल्फेट ना हो.
अगर आपके सीरम में पैराबेंस है तो ये हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है. इसका यूज करने से आपके बाल झड़ सकते हैं. यह आपके बालों के लिए सबसे खतरनाक तत्व है, इसलिए आप किसी भी हेयर प्रोडक्ट में इसे शामिल न करें.
ये बालों को भारी और स्टिकी बना सकते हैं. अगर सीरम में ये तत्व है तो आपको बालों को झाड़ने में दिक्कत आने लगेगी, जिससे वह टूटेगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल कलर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और मिनरल ऑयल ये बालों को सुखाते हैं और रूसी का कारण बनते हैं. First Updated : Friday, 08 November 2024