Health Checkup: बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर सकती हैं. अगर इनका सही समय पर पता लगा लिया जाए, तो इलाज आसान हो जाता है. डॉक्टर हर किसी को समय-समय पर कुछ ज़रूरी मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. ये टेस्ट न केवल बीमारियों का पता लगाने में मदद करते हैं, बल्कि समय पर इलाज करके सेहतमंद जीवन जीने में भी मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ज़रूरी हेल्थ चेकअप के बारे में, जो आपको नियमित रूप से करवाने चाहिए.
पैप स्मीयर टेस्ट महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह गर्भाशय के कैंसर का पता लगाने के लिए किया जाता है. इस टेस्ट में गर्भाशय की कोशिकाओं का सैंपल लेकर जांच की जाती है. अगर इसमें असामान्य कोशिकाएं पाई जाएं, तो समय रहते इलाज किया जा सकता है.
ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग बेहद जरूरी है. इसमें ब्रेस्ट की मैमोग्राफी की जाती है, जो शुरुआती चरण में ही कैंसर का पता लगाने में मदद करती है. यह टेस्ट महिलाओं को 40 साल की उम्र के बाद नियमित रूप से कराना चाहिए.
हड्डियों की मजबूती जानने के लिए यह टेस्ट बेहद उपयोगी है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस और अन्य हड्डी से जुड़ी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है. यह टेस्ट 40 साल की उम्र के बाद जरूर कराएं, खासकर महिलाओं को ये टेस्ट जरूर कराना चाहिए.
थायराइड हार्मोन के स्तर का पता लगाने के लिए यह टेस्ट किया जाता है. अगर थायराइड हार्मोन असंतुलित हो, तो इससे वजन बढ़ने, थकान और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
डायबिटीज का समय पर पता लगाने के लिए यह टेस्ट जरूरी है. यह ब्लड शुगर लेवल मापने में मदद करता है. अगर आपके परिवार में डायबिटीज का इतिहास है, तो यह टेस्ट नियमित रूप से कराएं.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट ब्लड में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को मापने के लिए किया जाता है. यह हार्ट डिजीज के खतरे को समझने और उसे रोकने में मदद करता है.
इन जरूरी हेल्थ चेकअप को नियमित रूप से कराने से आप समय रहते बीमारियों का पता लगा सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. अपने डॉक्टर से सलाह लें और सही समय पर ये टेस्ट जरूर कराएं. याद रखें, समय पर बीमारी का पता चलना ही सही इलाज की पहली सीढ़ी है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024