बालों के झड़ने से रोकने के लिए यह पौधा है फायदेमंद, मिलेंगे अनेकों ही लाभ

यदि आपके बाल झड़ने से नहीं रुक रहे है तो ब्रहमी पौधे का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से अपने बालों को झड़ने से आसानी से रोक सकते है. ये बहुत ही लाभकारी है. यह बाल बढ़ाने का काम भी करता है. इसके साथ बालों को घना और जड़ से मजबूत बनाता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बाल झड़ने की समस्या अब सिर्फ कुछ लोगों तक ही सीमित नहीं रह गई है. आजकल बदलती जीवनशैली के कारण युवा लोग भी बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. महिला हो या पुरुष, बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है. दरअसल, बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजकल ज्यादातर लोग रासायनिक शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों का झड़ना रोकने की बजाय कई बार और अधिक बालों के झड़ने का कारण बनते हैं. हालांकि, इसका इलाज आयुर्वेदिक तरीकों से किया जा सकता है.

बालों के लिए ब्राह्मी का करें उपयोग

अपने बालों में ब्राह्मी तेल का उपयोग कर सकते हैं. इसका तेल बालों पर लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और घने बनते हैं. इसे लगाने से सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह बेहतर होता है, जिससे बालों को प्राकृतिक पोषण मिलता है. इसके प्रयोग से बालों का झड़ना कम हो जाता है.

ब्राह्मी हेयर मास्क

आप अपने बालों पर ब्राह्मी पाउडर का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो से तीन बड़े चम्मच ब्राह्मी पाउडर लें और इसे पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह लगाएं और करीब आधे घंटे तक रखने के बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. यह बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प को भी स्वस्थ रखता है.

ब्राह्मी और नीम पाउडर मिश्रण

ब्राह्मी और नीम दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. बालों में नीम का उपयोग करने से रूसी और स्कैल्प की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ब्राह्मी पाउडर और नीम पाउडर को बराबर मात्रा में लें और इसे पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें. अब इसे सिर और त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब इसे शैम्पू से धो लें.

calender
13 March 2025, 11:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो