Ganesh Chaturthi 2023: भारत के वो शहर जहां पर होता है गणेश जी का शानदार स्वागत, देखिए लिस्ट

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव को लेकर हर तरफ जोश दिखाई दे रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 18 की दोपहर से शुरू होकर ये 19 तक चलेगा. इस त्योहार को कुछ शहरों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 18 और 19 सितंबर को मनाया जाएगी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2023: भारत में हर त्योहार का अपना एक खास इतिहास है. त्योहार खुशियां लेकर आते हैं, वहीं अगर त्योहार गणेश चतुर्थी हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है. इसमें गणपति को घर लाया जाता है. इसके बाद उनका विसर्जन किया जाता है. इसके लिए हर शहर में अलग तरह की तैयारियां होती हैं. भारत में कुछ ऐसे शहर हैं जहां पर गणेश चतुर्थी को लेकर खास उत्साह देखने को मिलता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी, और 19 सितंबर को दोपहर 01 बडकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि मान्य होने के कारण इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा.

मुंबई

पहले नंबर पर गणेश उत्सव मनाने के मामले में मुंबई का नाम आता है. मायानगरी ग्लैमर और लाइफ स्टाइल के अलावा गणेश उत्सव को लेकर भी मशहूर है. यहां पर लालबागचा राजा, सिद्धीविनायक मंदिर, मुंबईचा राजा, खेतवाड़ी गणराज मुंबई के कुछ सुप्रसिद्ध गणेश पंडाल हैं, जहां गणेश पूजा की अलग ही धूम देखाई देगी. 

पूणे

महाराष्ट्र की संस्कृति की झांकी पूणेसे बेहतर और कहीं नहीं देखी जा सकती है. गदुसेठ हलवाई गणपति, कशबा गणपति, गुरुजी तलिम, तुलसी बाग गणपति, तमडी जोगेश्वरी और केसरीवाडा गणपति यहां के सबसे फेमस गणेश पंडाल हैं. यहीं पर आप गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. 

हैदराबाद

दक्षिण भारत में भी गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है. हैदराबाद में खैराताबाद, कमलानगर बालापुर, चैतन्यपुरी, दुरगम चेरूवु, गौलीपुरा, न्यू नागलो यहां के सबसे मशहूर मंडप हैं, जहां गणेशोत्सव का अलग ही धमाल होता है.

हुबली

कर्नाटक में गणेश चतुर्थी के पंडालो की सजावट की की जितनी मिसाल दी जाती है. यहां पर गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले गौरी पूजन किया जाता है. इस दिन औरतें सुख समृद्धि के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं. सबसे खास बात यहां पर ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव मनाया जाता है. 

calender
18 September 2023, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो