सर्दियों में नहीं सूख पा रहे कपड़े? ये टिप्स हैं असरदार

Winter clothes drying tips: सर्दियों में कम धूप और नमी के कारण कपड़े सूखाना मुश्किल हो जाता है, जिससे बदबू और धोने की परेशानी बढ़ सकती है. लेकिन कुछ आसान टिप्स, जैसे इंडोर ड्रायर, पंखे का इस्तेमाल, और सही तरीके से निचोड़ने से कपड़े जल्दी और प्रभावी तरीके से सुखाए जा सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Winter clothes drying tips: सर्दियों के मौसम में कपड़े सूखाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. कम धूप, ठंडी हवाएं और बढ़ती नमी की वजह से कपड़े दिनों तक गीले रह सकते हैं. इस समस्या से न केवल कपड़ों में बदबू आने लगती है, बल्कि उन्हें दोबारा धोने की नौबत भी आ सकती है. लेकिन कुछ आसान और असरदार तरीकों से आप सर्दियों में भी अपने कपड़ों को जल्दी और प्रभावी तरीके से सूखा सकते हैं.

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान न हों. यहां बताए गए टिप्स न सिर्फ आपके कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद करेंगे, बल्कि उन्हें साफ और फ्रेश भी बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं इन उपयोगी टिप्स के बारे में.

इंडोर ड्रायर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में कपड़े सुखाने के लिए इंडोर ड्रायर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है. यह बिजली से चलता है और कपड़ों को बिना धूप के भी जल्दी सूखा देता है.

फोल्डेबल कपड़े सुखाने वाली रैक का इस्तेमाल

फोल्डेबल ड्राईंग रैक छोटे घरों के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसे घर के अंदर कहीं भी लगाया जा सकता है और यह हवा के हल्के झोंकों में कपड़े सुखाने में मदद करता है.

सुखाने से पहले कपड़ों को अच्छे से निचोड़ें

कपड़े धोने के बाद उन्हें सही तरीके से निचोड़ें. वॉशिंग मशीन के स्पिन साइकिल का इस्तेमाल करें, जिससे अतिरिक्त पानी निकल जाए. इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे.

कपड़ों को पंखे के नीचे सुखाएं

यदि धूप नहीं मिल रही है, तो कपड़ों को पंखे के नीचे सूखाएं. यह नमी को तेजी से कम करता है और कपड़े जल्दी सूख जाते हैं.

देसी तरीके अपनाएं

पुराने जमाने के तरीके, जैसे गीले कपड़ों के पास अंगीठी जलाना या कमरे में नमक रखकर नमी कम करना, भी मददगार हो सकते हैं.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
08 January 2025, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो