कैंसर से बचाव के लिए इन 5 चीजों से रखें दूर, वरना स्वास्थ्य पर होगा भारी असर!

हमारी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खानपान का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. कुछ खाद्य पदार्थ स्वाद में भले ही अच्छे लगते हों, लेकिन ये शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, खासकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों के लिए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खान पान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हमें अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी में हमारे खानपान की आदतें कई बार हमारी सेहत के लिए खतरे की घंटी बन जाती हैं. दिन-प्रतिदिन की भागदौड़ में हम जल्दी-जल्दी में वही चीज़ें खाते हैं जो स्वादिष्ट तो होती हैं, लेकिन हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती हैं. कैंसर जैसी घातक बीमारियों के बारे में कई शोध बताते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थ हमारे शरीर में कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. अगर आप कैंसर से बचना चाहते हैं तो इन 5 चीजों से तुरंत दूरी बनाएं. वरना बाद में पछताने का समय नहीं मिलेगा.

1. प्रोसेस्ड मीट्स (बर्गर, हॉट डॉग्स, सॉसेजेज)

प्रोसेस्ड मीट्स में प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स होते हैं, जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेड मीट (बीफ, पोर्क) का अधिक सेवन कोलोन कैंसर से जुड़ा हुआ है. इसलिए इनका सेवन कम से कम करें और ताजे मीट का विकल्प चुनें.

2. सफेद ब्रेड और मैदा से बनी चीजें

सफेद ब्रेड, पेस्ट्री, कुकीज, और अन्य मैदा से बनी चीजें रिफाइंड कार्ब्स होती हैं. ये शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाती हैं, जिससे कैंसर सेल्स का विकास होता है. इसके बजाय साबुत अनाज और मल्टीग्रेन प्रोडक्ट्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.

3. सोडा और मीठे शुगर ड्रिंक्स

सोडा, पैकेज्ड जूस और अन्य मीठे शुगर ड्रिंक्स में अत्यधिक रिफाइंड शुगर पाई जाती है. यह न केवल मोटापा बढ़ाते हैं बल्कि डायबिटीज और कैंसर के खतरे को भी बढ़ाते हैं. ताजगी के लिए प्राकृतिक फल का जूस या सादा पानी पीने की आदत डालें.

4. डीप फ्राइड फूड्स (फ्रेंच फ्राइज, समोसा, पकोड़े)

फ्रेंच फ्राइज, समोसा, पकोड़े जैसे डीप फ्राइड फूड्स ट्रांस फैट्स से भरपूर होते हैं. ये शरीर में फ्री रेडिकल्स का निर्माण करते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाते हैं और कैंसर के खतरे को उत्पन्न करते हैं. इनसे बचें और हेल्दी स्नैक्स का चुनाव करें.

5. शराब और तंबाकू का सेवन

शराब और तंबाकू का सेवन सीधे तौर पर मुंह, गले, लिवर और पेट के कैंसर से जुड़ा हुआ है. अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन दोनों को अपनी आदतों से पूरी तरह हटा दें. इससे न केवल कैंसर का खतरा कम होगा बल्कि आपकी सेहत भी बेहतर होगी.

calender
01 February 2025, 09:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो