International Youth Day: आज है अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस,जानें इस साल की थीम...
International Youth Day: हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. आज के दिन की शुरुआत संयुक्ट राष्ट्र यूएन ने की थी.
हाइलाइट
- हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.
International Youth Day: भारत में सभी जगहों पर International Youth Day बड़े ही धूम-धाम के साथ ही बनाया जाता है. साल 1999 में इसका शुरुआत संयुक्त राष्ट्र यूएन ने की जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन में युवाओं के सामने पेश होने वाली तमाम तरह की परेशानियों और मुद्दों को सुनना-समझना और उजागर करना है. खासतौर पर ये दिन उन समस्याएं और बाधाओं पर गहन चर्चा का दिन है, जहां उम्रवाद के चलते दो पीढ़ियों के बीच एकजुटता प्रभावित हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर समाज को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे तमाम तरह की परेशानियों का हल निकाला जाता है.
इस साल की थीम
आपको यह जानकर हैरानी होगी जिस तरह बाकी सालों से आज के दिन की थीम चली आ रही हैं. इस साल ऐसा नहीं बल्कि इस साल सबसे हटके थीम निकाली जा रही है. हम सभी जानते हैं इन दिनों कई राज्यों व कई इलाकों में भारी बारिश के कहर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. साथ ही कई लोगों की भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मौत हो गई.
इस साल प्रकृति आपदाएं काफी देखी जा रही हैं. जिसने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की इस साल की थीम, युवाओं के लिए हरित कौशल, एक सतत विश्व की ओर इस साल की थीम दुनिया में हरित परिवर्तन की ओर लगातार कदम बढ़ाते हानरे समाज को प्रदर्शित करता है. इस साल की थीम पर्यावरण और प्राकृतिक आपदाओं को खत्म करने की है. लगातार हो रही लोगों को परेशनियां से मुक्ति दिलाने की है.
युवाओं में होने वाली अनेक समस्याएं
मानसिक स्वास्थ्य
आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी काफी बड़ रही है यह हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं. मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी कई लोग हल्के में ले लेते हैं जो कि खतरनाक साबूत हो सकता है.
दिल की समस्या
भले ही आप दिखने में स्वास्थ हो लेकिन 25 साल से ऊपर दिखने वाले लोगों को अनेक प्रकार समस्या शरीर में हो जाती हैं. लगभग आधे लोगों ब्लड प्रेशर व दिल की बीमारी देखी जाती हैं. जिससे आपके शरीर में क्रॉनिकल कार्डियोवस्कुलर जुड़ी परेशानियां जन्म ले लेती हैं.