नए साल की मस्ती के लिए Delhi-NCR के टॉप कार्निवल्स, जो बना देंगे आपका सेलिब्रेशन खास!

Delhi-NCR Carnival: दिसंबर महीने में दिल्ली-एनसीआर में कई शानदार कार्निवल्स आयोजित किए जाते हैं, जो खासतौर से क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर होते हैं. इन कार्निवल्स में आप परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं, जहां शॉपिंग, खाने-पीने के अलावा फन एक्टिविटीज भी होती हैं.

calender

Delhi-NCR Carnival: इस साल का आखिरी महीना चल रहा हैं और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला हैं. न्यू ईयर के मौके पर लोग बेहद उत्साहित नज़र आते हैं और नए साल का स्वागत जश्न के साथ करते हैं. ऐसे में कई लोग बाहर घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग वक्त की कमी के चलते नहीं जा पाते. ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास रहते हैं तो इन कार्निवल्स में जा सकते हैं. ये कार्निवल्स क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर आयोजित होते हैं. 

इन कार्निवल्स में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शानदार समय बिता सकते हैं, जहां खाने-पीने के अलावा ढेर सारी मस्ती और फन एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. यदि आपने अब तक इन कार्निवल्स का मजा नहीं लिया है, तो इस बार इन्हें जरूर मिस ना करें. 

दिल्ली हाट क्रिसमस कार्निवल

दिल्ली हाट में हर साल क्रिसमस के मौके पर एक शानदार कार्निवल का आयोजन होता है. यहां आप ना केवल शानदार शॉपिंग कर सकते हैं, बल्कि लाइव परफॉरमेंस का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, यहां के हैंडक्राफ्ट गिफ्ट्स और वाइब्रेंट स्टॉल्स से क्रिसमस के जश्न का मजा भी लिया जा सकता है. 



सेलेक्ट सिटीवॉक क्रिसमस फेस्टिवल

सेलेक्ट सिटीवॉक में भी एक शानदार क्रिसमस फेस्टिवल का आयोजन होता है, जहां स्नो-ग्लोब थीम के साथ आकर्षक डिस्प्ले और लाइव म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. यहां के फूड कोर्ट और फन एक्टिविटीज भी इस कार्निवल को और भी खास बना देती हैं. 

द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज क्रिसमस मार्केट

यदि आप एक यूनिक आउटडोर कार्निवल का अनुभव चाहते हैं, तो द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज क्रिसमस मार्केट एक बेहतरीन जगह है. यहां क्रिसमस मार्केट्स के अलावा परफॉरमेंस और वर्कशॉप्स का आयोजन भी होता है, जो इसे खास बनाता है. यह किसी खास के लिए गिफ्ट खरीदने का भी एक परफेक्ट स्पॉट है. 

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया क्रिसमस कार्निवल

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में क्रिसमस कार्निवल का अपना अलग ही मजा है. यहां सैंटा क्लॉज की वर्कशॉप, फोटो बूथ और बच्चों-बड़ों के लिए इंटरैक्टिव गेम्स मिलते हैं. यह एक परफेक्ट जगह है जहां आप सब मिलकर क्रिसमस की मस्ती का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. 

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

अगर आप एक म्यूजिकल शो और लाइट्स से सजी क्रिसमस की रात का अनुभव करना चाहते हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां क्रिसमस थीम वाले शो और मैजिकल परफॉरमेंस के साथ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.  First Updated : Wednesday, 25 December 2024