हनीमून के लिए बाली बहुत ही सुंगर जगह है. इस जगह पर आप अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ जा सकते हैं. नई-नई शादी हुए कपल भी घूमने के लिए बाली जाना पसंद करते हैं.
बाली में एक से बढ़कर एक खूबसूरत बीच है. यहां पर नाइट लाइफ को एंजॉय किया जा सकता है. बाली में प्राचीन हिंदू मंदिर भी स्थित है. जहां की कलाकारी बहुत ही शानदार की गई है.
बाली में लेम्पुयांग सबसे ऊंचे और सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है. यहां से पहुंचने के लिए 1700 से अधिक कदम चढ़ने पड़ते हैं. जिसके बाद आप मंदिर में पहुंचेंगे.
बाली में गोवा गजह को हाथी की गुफा के रूप में जाना जाता है. यह बाली के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. इस मंदिर में भगवान गणेश की पत्थर की मूर्ति है.
नुशा द्वीप समूह बाली के दक्षिणी पूर्वी विस्तार में आता है. यहां पर घूमने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है. यहां पर साइकिल भी किराए पर मिल जाती है.
कहते हैं बाली आए और उबुड की गए बिना यात्रा अधूरी रह जाती है. यहां पर बहुत सारे संग्रहालय है. ये जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरी ही है. इस जगह पर आकर आपको अलग ही अनुभव होगा.