क्रिसमस पार्टी के लिए ट्रेंडिंग कलर्स, जो देंगे आपको परफेक्ट लुक
सोनम कपूर ने इस फोटो में बेहद खूबसूर गाउन को स्टाइल किया है. इसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी ऐसे ही ब्लाउज को वियर कर सकती हैं. इस गाउन को MISSSOHEE ब्रांड ने डिजाइन किया है. आप चाहें तो डिजाइन दिखाकर इसे डिजाइनर से क्रिएट करा सकती हैं.
सोनम बाजवा की तरह आप क्रिसमस पार्टी के लिए रेड कलर को भी चूज कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी. इसमें आपको बॉडीकॉन ड्रेस वाला डिजाइन मिलेगा. इसके साथ आप चाहें तो स्लिट कट ले सकती हैं या सिंपल डिजाइन वाली ड्रेस भी पार्टी में वियर कर सकती हैं.
हुमा कुरैशी ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर की ड्रेस को स्टाइल किया है. इस ड्रेस में उनका लुक काफी सुंदर नजर आ रहा है. इस पूरे आउटफिट में क्रिस्टल स्टोन से वर्क किया गया है. इसलिए पूरा सूट अच्छा लग रहा है. इसे राना गिल (Ranna Gill) क्लोथिंग ब्रांड ने डिजाइन किया है.