झड़ते बालों से परेशान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां!

Hairfall: इन दिनों बालों के झड़ने की समस्या से सभी परेशान हैं. हम जानें अनजानें में ऐसी कई गलतियां कर जाते हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती हैं. इस आर्टिकल में ऐसी में 5 गलतियां बताई गई हैं जो बाल टूटने की वजह बनती हैं.

calender

Hairfall: हम में से ज्यादातर लोग इन दिनों बालों के झड़ने से परेशान हैं. झड़ते बालों से परेशान होकर लोग अपग अलग तरीके अपनाते है, नए और महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते है. लेकिन बालों का झड़ना फिर भी बंद नहीं होता.

हम जानें अनजानें में ऐसी कई गलतियां कर जाते हैं जो हमारे बालों के झड़ने की वजह बन जाती हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानेंगे जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है.

गीले बालों पर ब्रश

गीले बाल सबसे ज्यादा नाजुक होते हैं. अगर आप गीले बालों पर ब्रश करते हैं, तो इससे बाल टूटते हैं, दोमुंहे हो जाते हैं और डेमेज हो जाते हैं.

हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल

जब आप अपने बालों में डायरेक्ट हीट लगाते हैं, तो केराटिन प्रोटीन जो आपके बालों को मजबूती और लचीलापन देता है, टूटने लगता है जिससे बाल डेमेज हो जाते हैं.

धोने से पहले अपने बालों में कंघी न करना

अपने बालों पर किसी भी तरह के क्लींजर का उपयोग करने से पहले अपने बालों को धीरे से सुलझाना जरूरी है. उलझे बाल अधिक टूटते और झड़ते हैं.

बालों को अच्छी तरह से न धोना

शैंपू और कंडीशनर के अवशेष बालों पर रह जाते हैं, और यह धीरे-धीरे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए जरूरी है कि शैम्पू और कंडीशनर के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.

बहुत ज्यादा शैंपू लगाना

बहुत ज्यादा शैम्पू का इस्तेमाल करने से आपके बाल ज्यादा साफ नहीं होंगे, बल्कि, ज्यादा शैंपू बालों को रूखा बना सकता है और बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. अपने बालों की लंबाई के आधार पर थोड़ी मात्रा में शैम्पू का प्रयोग करें.
  First Updated : Sunday, 06 October 2024