score Card

वीकेंड की भीड़ से परेशान? दिल्ली के इन सोमवार बाजारों में मिलेगा आराम से सस्ता सामान

दिल्ली के सोमवार बाजारों में वीकेंड की भीड़ से बचते हुए कम कीमत पर बेहतरीन कपड़े, ज्वेलरी और घरेलू सामान खरीदने का शानदार मौका मिलता है. यहां शॉपिंग का मजा भी है और बजट में बचत भी.

दिल्ली... जो शॉपिंग लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां हर कोने में अलग-अलग जरूरतों के लिए खास मार्केट हैं. चाहे रोजमर्रा की जरूरत का सामान हो या फैशनेबल कपड़े और ज्वेलरी, दिल्ली की मार्केट्स हर खरीदार को आकर्षित करती हैं. अगर आप वीकेंड की भीड़ से बचना चाहते हैं और शानदार शॉपिंग करना चाहते हैं, तो दिल्ली के सोमवार बाजार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन बाजारों में कम दाम में बेहतरीन सामान मिलता है, साथ ही भीड़ भी अपेक्षाकृत कम होती है.

करोल बाग सोमवार बाजार

जहां ज्यादातर मार्केट्स सोमवार को बंद रहती हैं, वहीं करोल बाग की मार्केट पूरी रौनक के साथ खुली रहती है. मैन मार्केट से पीछे की ओर बढ़ते ही आपको सस्ते और बेहतरीन प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. यहां पर कपड़ों के साथ-साथ मैचिंग ज्वेलरी और स्टाइलिश फुटवियर भी बेहद किफायती दामों में उपलब्ध हैं. ये बाजार शाम 4 बजे शुरू होता है और रात 11 बजे तक खुला रहता है, इसलिए आराम से शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है.

मंगोलपुरी सोमवार बाजार

पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में लगने वाला सोमवार बाजार भी शॉपिंग के शौकीनों के लिए शानदार विकल्प है. यहां कपड़े, जूते, घरेलू सामान आदि बेहद किफायती दामों पर मिलते हैं. कम कीमतों की वजह से आप बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते हैं और ढेर सारे प्रोडक्ट्स खरीदकर अपने वॉर्डरोब को स्टाइलिश बना सकते हैं. इसके साथ ही वीकेंड की भीड़भाड़ से भी पूरी तरह बच सकते हैं.

पटपड़गंज सोमवार बाजार

पटपड़गंज का सोमवार बाजार खासतौर पर फैशन लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आपको शानदार डिजाइन के कपड़े, ज्वेलरी, जूते और बैग्स सस्ती कीमत में मिल जाएंगे. चाहे पार्टी लुक चाहिए हो या कैजुअल स्टाइल, यहां से खरीदे कपड़े हर मौके पर फिट बैठते हैं. ये बाजार हर सोमवार शाम 5 बजे शुरू होता है और रात 11 बजे तक चलता है. अगर आप सही और बढ़िया सामान पाना चाहते हैं, तो समय पर बाजार पहुंचना जरूरी है.

वीकेंड नहीं, अब सोमवार को करें शॉपिंग

अगर आप शॉपिंग का मजा बिना भीड़ के लेना चाहते हैं, तो शनिवार या रविवार की बजाय सोमवार बाजार का रुख करें. यहां भी आपको बेहतरीन क्वालिटी का सामान मिल जाएगा, वो भी कम कीमत पर. अपने पैसे बचाइए और शानदार डील्स के साथ अपनी शॉपिंग लिस्ट पूरी कीजिए.

calender
27 April 2025, 12:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag