गर्मी में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये पांच खास फैब्रिक, पहन कर लगेगें भीड़ से हटकर

Special Fabrics: गर्मी को दिनों में अगर आप आरामदायक कपड़े पहनकर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन खास पांच फैब्रिक को ट्राई करना ना भूलें.

calender

Special Fabrics: गर्मी का मौसम आते ही लोग का खान-पान से लेकर पहनावा हर चीज मौसम के अनुसार बदल जाता है. ऐसे में हम आपको बताएंगे की गर्मी के मौसम में कौन से पांच खास फैब्रिक ऐसे हैं, जिन्हें पहन कर आप स्टाइलिश दिखने के साथ- साथ पसीने की दिक्कत से भी राहत पा सकेंगे. आइए जानते हैं उनके बारे में. 

कॉटन के कपड़े

गर्मी के मौसम में सबसे पहले कॉटन के कपड़ों को चुनना चाहिए. कॉटन एक नेचुरल फाइबर है, जो काफी हवादार होता है. ये पसीने को सुखाने में मदद करता है. ये दिनभर आपके शरीर को गर्मी से बचाने में मदद करता है. आप इसमें कॉटन के शर्ट, टी-शर्ट, प्रिंटेड ड्रेस, सूट या वन पीस जैसे कपड़ों को शामिल कर सकते हैं. कॉटन के कपड़े पहनने पर आप दिन भर आराम से काम कर सकेंगे. 

लिनेन के कपड़े

गर्मी के मौसम में खुद को हल्का और ठंडा रखने के लिए लिनेन के कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. ये कॉटन से बना फैब्रिक काफी हल्का होता है, इसको पहनने से त्वचा लगातार हवा के संपर्क में रहती है. ये पहनकर आपको गर्मी में कंफर्टेबल फील करेंगे है. ये शरीर में होने वाली नमी को दूर करता है और आपको चिड़चिड़ेपन से राहत दिलाता है. 

खादी के कपड़े

गर्मी में खादी के कपड़ों का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा ऑपशन है. ये गर्मी और सर्दियों दोनों में शरीर के लिए काफी आरामदायक रहता है. गर्मी में पसीने को ये काफी आराम से सोख लेता है. ये शरीर को ठंडक पहुंचाता है. आप खादी में कुर्ते, सूट, साड़ियां, शर्ट, स्कर्ट आदि चीज ट्राई कर सकते हैं.

रेयान के कपड़े

रेयान सिंथेटिक फाइबर होता है, जो काफी हल्का होता है. ये कपड़ा खास कर गर्मी के दिनों में इस्तेमाल किया जाता है. ये अगर आप गर्मियों में पहनते हैं तो दिनभर हल्का महसूस करेंगे. रेयान नमी को दूर करने में मदद करता है. ये काफी पतला और नाजुक कपड़ा होता है. ये आपको गर्मी में होने वाली उमस से बचाता है. आप इसको बिना सोचे समझे ट्राई कर सकते हैं.

शिफॉन के कपड़े

ये सारे कपड़ो के अलावा आप गर्मी के दिनों में शिफॉन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फैब्रिक सबसे ज्यादा हल्का, नरम और मुलायम होता है. इसको ट्राई करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. ये आपको भीषण गर्मी से बचाएगा. आप इस फैब्रिक में शर्ट, कुर्ती, ब्लाउज के साथ-साथ आउटफिट पहन सकते हैं. ये फैशन के नजरिए से शिफॉन काफी अच्छा माना गया है. ये इन दिनों काफी ट्रेडिंग पर है.  First Updated : Friday, 07 June 2024