गोरा-चिट्टा दिखना चाहते हैं UAE के मुसलमान, अपना रहे खतरनाक तरीका, जानें क्या है IV थेरेपी?

UAE में गोरे होने की चाहत तेजी से बढ़ती जा रही है और लोग इसके लिए विभिन्न तरीके अपना रहे हैं. खासतौर पर IV थेरेपी का प्रचलन इस समय बहुत बढ़ चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह थेरेपी 2030 तक 22.9 मिलियन डॉलर के बाजार तक पहुंच सकती है, जिसमें हर साल 5.8% की वृद्धि की संभावना है. सबसे अधिक मांग त्वचा को उज्जवल बनाने और ऊर्जा बढ़ाने के उपचारों में देखी जा रही है, लेकिन इस उपचार के खतरे भी स्पष्ट हो रहे हैं.

UAE Muslims: यूएई में गोरी रंगत पाने की दीवानगी इतनी बढ़ चुकी है कि लोग अपनी सेहत से भी खिलवाड़ करने लगे हैं. IV ड्रिप थेरेपी को ब्यूटी और स्किन ब्राइटनिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है, जिससे कुछ लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. एक उदाहरण के तौर पर एक 31 वर्षीय स्कॉटिश महिला ने बताया कि उसने NAD+ IV ड्रिप लिया था और इसके बाद उसे तीव्र झटके, उल्टी और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इस महिला ने यह भी बताया कि क्लिनिक ने कोई मेडिकल टेस्ट नहीं किया था और इलाज के बाद कंसेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया. यह घटना यूएई में बढ़ती इस तरह की घटनाओं का हिस्सा है. शोध रिपोर्ट्स के अनुसार, 2030 तक यूएई में IV थेरेपी का बाजार 22.9 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जहां स्किन ब्राइटनिंग और ऊर्जा बढ़ाने के लिए सबसे अधिक मांग है.

क्या होती है IV थेरेपी?

विशेषज्ञों का कहना है कि IV थेरेपी खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जो डिहाइड्रेशन या पोषण की कमी से जूझ रहे हैं. हालांकि, जब इसे सौंदर्य और फिटनेस के लिए बेपरवाही से किया जाता है, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. डाइटिशियन का कहना है कि इसके कारण शरीर में संक्रमण, वेन इरिटेशन, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विशेष रूप से, किडनी, हृदय और डायबिटीज के रोगियों को इससे दूर रहना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक IV थेरेपी से शरीर की प्राकृतिक पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता भी कम हो सकती है.

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी दे रहे बढ़ावा

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी प्रमोशन और इंस्टेंट रिजल्ट्स की चाह ने इस थेरेपी को और भी लोकप्रिय बना दिया है. कोविड-19 महामारी के बाद इम्यूनिटी बढ़ाने के नाम पर इसकी मांग में वृद्धि हुई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि चमकदार त्वचा और अच्छी सेहत के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और स्वस्थ जीवनशैली सबसे प्रभावी उपाय हैं.

calender
31 March 2025, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag