कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं दे रहा धोखा? इन संकेतों से तुरंत कर लें ब्रेकअप

Relationship Tips: आजकल रिश्तों में वफादारी की कमी बढ़ती जा रही है और पार्टनर के इरादों को समझना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. एक महिला, मेडेलिन स्मिथ ने धोखेबाज मर्दों की पहचान करने के सरल तरीके बताए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने हजारों धोखेबाजों को पकड़ा है और महिलाओं को अपने रिश्ते में सच्चाई जानने में मदद की है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Truth of Relationships: आज के दौर में किसी वफादार पार्टनर को पाना मुश्किल होता जा रहा है. आप भले ही रिश्ते में पूरी ईमानदारी रखें, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपका पार्टनर भी उतना ही वफादार हो. अक्सर मर्द अपने असली इरादों को छिपाते हैं, जिससे महिलाएं धोखा खा जाती हैं. लेकिन एक महिला ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए धोखेबाज मर्दों की पहचान करने के आसान तरीके बताए हैं.

मेडेलिन स्मिथ का दावा - हजारों धोखेबाजों को पकड़ा

आपको बता दें कि मेडेलिन स्मिथ नाम की महिला, जो पिछले तीन सालों से धोखेबाज मर्दों को पकड़ने का काम कर रही हैं, का कहना है कि इन मर्दों को पहचानना आसान हो सकता है. मेडेलिन ने अब तक करीब 5,000 मर्दों को उनकी धोखेबाजी के लिए एक्सपोज किया है. महिलाएं अपनी पार्टनर की वफादारी परखने के लिए उनसे संपर्क करती हैं, जिसके बाद मेडेलिन सच्चाई का पता लगाती हैं.

सोशल मीडिया से पहचानें धोखेबाज

मेडेलिन के अनुसार, किसी भी मर्द की सोशल मीडिया प्रोफाइल उनके इरादों को उजागर कर सकती है. अगर कोई मर्द लगातार घूमने-फिरने की तस्वीरें पोस्ट करता है, लेकिन उनमें अपनी पार्टनर को शामिल नहीं करता, तो यह स्पष्ट संकेत है कि वह अपने रिश्ते की सच्चाई छिपा रहा है। यह धोखेबाजों की सबसे आम निशानी है.

धोखेबाज मर्दों के प्रोफेशन का खुलासा

वहीं आपको बता दें कि अपने अनुभव के आधार पर मेडेलिन ने बताया कि कुछ प्रोफेशन के मर्द अक्सर धोखेबाज पाए जाते हैं. इनमें सबसे पहला नाम पुलिस अफसरों का आता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन साल में 100 से ज्यादा धोखेबाज पुलिसकर्मियों को एक्सपोज किया है. इसके अलावा फायरफाइटर, मिलिट्री में काम करने वाले मर्द और डॉक्टर्स भी धोखेबाज हो सकते हैं. जिम ट्रेनर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं, क्योंकि अक्सर ये अपने क्लाइंट्स के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं.

ध्यान रखें ये बातें

बताते चले कि अगर आप अपने पार्टनर के व्यवहार में बदलाव महसूस करें या उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल कुछ छिपाने का संकेत दे, तो सतर्क हो जाएं. मेडेलिन के अनुसार, समय पर इन बातों को पहचानना आपको बड़े धोखे से बचा सकता है.

calender
15 January 2025, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो