वॉटर बॉटल और स्किनकेयर रूटीन भी बना स्टाइल स्टेटमेंट, जब हर जगह छाया शिमरी ट्रेंड
टेलर स्विफ्ट के गाने 'Bejeweled' के बाद से ग्लिटर और ब्लिंग का ट्रेंड सोशल मीडिया, बॉलीवुड और ब्यूटी ब्रांड्स में तेजी से फैल गया है. स्किनकेयर बोतलों से लेकर वॉटर टंबलर्स तक लोग कस्टम राइनस्टोन, ग्लिटर और पर्ल्स से चीजों को बेडैज़ल कर रहे हैं, जिससे रोजमर्रा की चीज़ें फैशन स्टेटमेंट बन रही हैं.

जब पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट ने 2022 में अपना एल्बम 'Midnights' रिलीज किया, तो एक गाना सबसे ज़्यादा उभरकर सामने आया— 'Bejeweled'. ये सिर्फ एक सॉन्ग नहीं था, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट था. इसके बाद से, ग्लिटर और ब्लिंग का ट्रेंड सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड और ब्यूटी ब्रांड्स तक तेजी से फैल गया. आज हर चीज—स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, वॉटर बॉटल्स, रेड कार्पेट लुक्स और यहां तक कि बेवरेज ब्रांड्स भी इस बेडैज़ल्ड ट्रेंड को अपना रहे हैं.
ग्लैमरस स्किनकेयर
इंस्टाग्राम खोलते ही आपको एक नया ट्रेंड देखने को मिलेगा- स्किनकेयर रूटीन सिर्फ ब्यूटी सेशन नहीं रह गया, बल्कि अब ये एक्सेसरीज़ बन चुका है. राइनस्टोन्स, पर्ल्स, ग्लिटर डेकल्स और कस्टम इनिशियल्स के साथ लोग अपनी स्किनकेयर बोतलों को पर्सनलाइज़ कर रहे हैं. अब सिर्फ लग्ज़री ब्रांड्स ही नहीं, बल्कि बजट-फ्रेंडली ब्रांड्स भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं. वेसलीन, सेरावे और फ़्लोरेंस बाय मिल्स जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज्ड बेडैज़लिंग ट्रीटमेंट मिल रहा है.
बेडैज़ल्ड टंबलर
अब वो दिन गए जब हाइड्रेशन सिर्फ एक जरूरी आदत थी. अगर आपकी वॉटर बॉटल फैशन एक्सेसरी नहीं है, तो क्या आप सच में ट्रेंड में हैं? जहां स्टैनली कप्स 2023 के 'IT बॉटल' थे, अब कस्टमाइज्ड ब्लिंग कप्स ले रहे हैं उनकी जगह. लोग अपनी टंबलर्स पर राइनस्टोन, ग्लिटर पेंट और कस्टम डिज़ाइन्स जोड़ रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स जैसे जान्हवी कपूर और खुशी कपूर को चमचमाते टंबलर्स के साथ जिम और शूटिंग लोकेशंस पर देखा गया है.
ऑस्कर से बॉलीवुड तक- हर जगह स्पार्कल
ये चमक सिर्फ रोजमर्रा की चीज़ों तक ही सीमित नहीं है. ऑस्कर 2025 में सेलेना गोमेज़, एम्मा स्टोन और मिन्डी कालिंग ने हेड-टू-टो क्रिस्टल्स और शिमरी आउटफिट्स के साथ इस ट्रेंड को और आगे बढ़ाया. बॉलीवुड भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं है. दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी को हाल ही में बेडैज़ल्ड ड्रेस और एक्सेसरीज में देखा गया, जिससे ये साबित हो गया कि 'स्पार्कल' फैशन की दुनिया में नया ब्लैक बन चुका है.