Saree Draping Style: रक्षाबंधन पर पहनें इस तरह से साड़ी, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Saree Draping Style: रक्षाबंधन को या किसी भी तरह का कोई भी त्योहार सभी महिलाओं को उस दिन सबसे खूबसूरत और सबसे हटके लगना होता है. इस दिन महिला काफी सजती -सवारती हैं व तरह-तरह के नये कपड़े व साड़ियों को पहन कर भाई के घर राखी बांधने जाती हैं.

calender
1/5

बेल्ट के साथ साड़ी

यदि आप रक्षाबंधन के खास मौके पर सबसे हटके और अलग दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ बेल्ट कैरी करें. ये आपके लुक को अलग ही दिखाने में मदद करेगा. बेल्ट साड़ी के हिसाब से ही खरीदें.

2/5

श्रृग से पूरा कर लें साड़ी लुक

यदि आप साड़ी पहनने के बारे में सोच-विचार कर रही हैं तो उसके साथ इस तरह का श्रृग या फिर जैकेट पहन सकती हैं.आप चाहें तो साड़ी से अपोजिट रंग की जैकेट कैरी कर सकती हैं. इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा.

3/5

इंडो वेस्टर्न स्टाइल में साड़ी

अधिकतर महिला त्योहारों पर साड़ी पहनती हैं उनसे अलग दिखने के लिए साड़ी में अलग दिखने के लिए आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल कैरी कर सकती हैं. साथ ही स्किन टाइट जींस के साथ यदि आप साड़ी पहनेंगी तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

4/5

स्कर्ट स्टाइल में साड़ी

साड़ी को स्कर्ट के स्टाइल में पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. इसे कैरी करना काफी आसान होता है.

5/5

लहंगा स्टाइल

साड़ी को लहंगा स्टाइल में कैरी करके आप अपने लुक को अलग दिखा सकती हैं. इसके साथ ही बालों को खुला रखकर आप खूबसूरत दिखेंगी. ये लुक अधिकतर लड़कियों को पसंद आता है.