Diabetic Patients: आज के समय दुनियाभर में अधिकतर लोगों को डायबिटीज की समस्या है. हर साल लाखों की संख्या में लोगों की मृत्यु हो जाती है. इस बीमारी को दूर करने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन कुछ चीजों का सेवन इस बीमारी को और भी बढ़ा सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर कंट्रोल करना सच में एक मुश्किल काम है, कभी फास्टिंग शुगर बढ़ता है, तो कभी फास्टिंग के बाद वाला लेवल,
इसके अलावा डायबिटीज में कब्ज की समस्या भी बनी रहती है. ऐसी स्थिति में शुगर कंट्रोल करने के लिए आप इस चीज की मदद ले सकते हैं, जैसे कि रात को सोने से पहले सौंफ चबाना दरअसल, रात में सोने से पहले सौंफ चबाना आपकी पाचन क्रिया को तेज करने के साथ डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
डायबिटीज में सौंफ चबाना कब्ज की समस्या से बचाता है. दरअसल, डायबिटीज में कब्ज होना शुगर बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में सौंफ पेट के मेटाबोलिक रेट को बढ़ाता है और बॉवेल मूवमेंट में तेजी लाता है. ये मल में थोक जोड़ने का काम करता है जिससे मल त्याग आसान होता है कब्ज की समस्या से राहत मिलती है.
मुट्ठी भर सौंफ के बीज आपकी आंखों के लिए चमत्कार कर सकते हैं इसमें विटामिन ए होता है जो आंखों के लिए जरूरी माना जाता है. सौंफ के बीज का अर्क ग्लूकोमा से भी बचाता है डायबिटीज में सौंफ चबाना रैटिनोपैथी की समस्या के जोखिम को कम करने में मदद करता है तो इन तमाम कारणों से आपको डायबिटीज में सौंफ खाना और चबाना चाहिए. First Updated : Friday, 19 January 2024