किस वजह से होता है माउथ कैंसर, जानें सही समय पर इसके लक्षण और बचाव

Mouth Cancer: मुंह का कैंसर काफी ज्यादा जानलेवा हो सकता है. भारत हर साल कई पुरुण और महिलाएं माउथ कैंसर की वजह से अपनी जान गवा देते हैं ऐसे में समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है.एक रिपोर्ट के मुताबिक,हर साल कैंसर से होने वाली मौतों में माउथ कैंसर का आंकड़ा 2 प्रतिशत तक है. आइए जानते हैं इसके बचाव.

JBT Desk
JBT Desk

Mouth Cancer: दुनियाभर में कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है. इनमें माउथ या ओरल कैंसर बेहद खतरनाक है. एक आंकड़े के मुताबिक, पूरी दुनिया में हर साल मुंह के कैंसर के करीब 3.77 लाख केस आते हैं. इनमें से करीब 1.77 लाख की मौत हो जाती है, जो सभी तरह के कैंसर से होने वाली मौत का करीब 2 प्रतिशत है. 

कैंसर से मरने वाले लोगों को तो दिक्कत तो होती ही है बल्कि उनके साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं माउथ कैंसर कैसे और किन वजहों से होता है, इसके क्या लक्षण हैं और कैसे खुद का बचाव कर सकते हैं.

माउथ कैंसर क्या है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मुंह के बाहरी और अंदरुनी हिस्से जैसे- लिप्स, मसूड़े, जीभ, गाल के अंदर, मुंह में, जीभ के नीचे के हिस्सों में माउथ कैंसर हो सकता है. इस कैंसर को ओरल कैंसर भी कहते हैं. कुल मिलाकर मुंह में होने वाले कैंसर को माउथ कैंसर कहा जाता है. जिसका सही समय पर पता लगाना बेहद जरुरी होता है, नहीं को आगे चल कर इससे बच पाना मुशकिल हो जाता है. 

किन वजहों से होता कैंसर

मुंह के कैंसर में मुंह की कोशिकाओं में DNA में म्यूटेशन होने लगता है. मतलब इस बीमारी में कोशिकाओं के डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. इसकी कई वजह हो सकते हैं. इनमें पर्यावरणीय कारण, तंबाकू में मौजूद केमिकल, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें, फूड में मौजूद टॉक्सिन केमिकल्स, रेडिएशन, अल्कोहल के केमिकल्स, बैंजीन, एस्बेस्टस, अर्सेनिक, बेरेलियम, निकेल शामिल हैं. 

माउथ कैंसर के लक्षण 

1. मुंह के अंदर एक सफेद या लाल रंग का पैच बनना.
2. दांतों में ढीलापन आना.
3. मुंह के अंदर लंप या कुछ गांठ बढ़ना.
4. मुंह में अक्सर दर्द रहना.
5. कानों में लगातार दर्द होना.
6. खाना निगलने में दिक्कत होना.
7. होंठ या मुंह का घाव, जो इलाज बाद भी ठीक न हो.

मुंह के कैंसर से बचाव 

1. तंबाकू का सेवन तुरंत बंद कर दें.
2. शराब न पिएं.
3. बहुत ज्यादा धूप में बाहर न निकलें.
4. मुंह से जुड़ी किसी भी परेशानी में डॉक्टर से संपर्क करें.
5. हेल्दी खाना खाए.
6. प्रोसेस्ड फूड, सैचुरेटेड फूड, डिब्बाबंद फूड से दूरी बनाएं.

calender
03 August 2024, 09:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!