अमृत से कम नहीं है ये नीली चाय, शरीर में इन बीमारियों को करती है जड़ से खत्म

Blue Tea Benefits:भारत में चाय पीने के कई लोग शौकीन होते हैं लेकिन दूध वाली चाय के बजाय आजकल लोग इसके हेल्दी ऑप्शन्स की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी अपनी चाय की लत को छोड़ने के लिए किसी बेहतर सहारे की तलाश में हैं तो ये नीली चाय आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी मदद से आप वेट लॉस में भी शानदार नतीजे पा सकते हैं. इसके अलावा शरीर में काफी बीमारियों को खत्म करने में भी मदद करता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Blue Tea Benefits: भारत में लोगों को चाय पीना काफी ज्यादा पसंद हैं, सिरदर्द से लेकर मूड को अच्छा करने के लिए ये काफी मददगार होती है. लेकिन इसका ज्यादा पीना आपके शरीर को बीमार कर सकता है. आजकल खराब खानपान के चलते शरीर में कई बीमारियों हो जाती हैं. डाइटिंग वगैरह अपनी जगह फायदेमंद है, लेकिन जब तक आप अपने आहार में शामिल अनहेल्दी ऑप्शन्स को हेल्दी चीजों से रिप्लेस नहीं करेंगे, तब तक सेहत को लेकर हमेशा परेशान बने रहेंगे. आज हम आपको अपराजिता के फूलों की चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लोग ब्लू टी के नाम से भी जानते हैं. इसके फायदे काफी ज्यादा होते हैं.

अपराजिता के फूल

'ब्लू टी' को बनाने के लिए अपराजिता के फूल चाहिए होते हैं. बता दें, इससे बनने वाली चाय में दूध नहीं डाला जाता है. यही वजह है इसमें फैट कंटेंट नहीं होता है और आपको वेट लॉस में फायदा मिलता है. शरीर को डिटॉक्स करना हो या फिर सुस्त मेटाबॉलिज्म में जान फूंकनी हो, हर मामले में अपराजिता के फूलों की चाय आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.

कैसे बनाएं ब्लू टी?

➤ब्लू टी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डालकर इसमें अपराजिता के 4-5 फूलों को उबाल लेना है.
➤इसे उबलते-उबलते 5 मिनट हो जाएं , तो गैस ऑफ करें और इसे छानकर कप में निकाल लें

➤इसके बाद आपकी ब्लू टी तैयार हो जाती है. बता दें, इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए आप लेमन या शहद भी डाल सकते हैं.

ब्लू टी के हैं कई फायदे

➤अपराजिता के फूलों की चाय यानी ब्लू टी वेट लॉस के लिहाज से काफी बढ़िया होती है.
➤ब्लू टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा और बालों को हेल्दी रखते हैं.
➤बदलते मौसम में इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए भी ब्लू टी काफी फायदेमंद होती है.
➤बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत दिलाने में भी ब्लू टी फायदेमंद साबित हो सकती है.

calender
23 July 2024, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो