धोखेबाज पत्नी अपने लिए कैसा प्रेमी चुनना पसंद करेगी, यूके के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

UK Married Dating Website: यूके की सबसे बड़ी विवाहित डेटिंग वेबसाइट के शोधकर्ताओं ने पति को धोखा देने वाली महिलाओं के लिए कैसा प्रेमी चुनना पसंद करेगी इस बात का खुलासा किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

UK scientists Research: शादीशुदा लोगों के लिए यूके की सबसे बड़ी डेटिंग वेबसाइट के खोजकर्ताओं ने एक बड़ा खुलासा किया है. जो महिलाएं अपने पति को धोखा देने में रुचि रखती है उन्हें अपने लिए कैसा प्रेमी चुनना चाहिए इस बात का खुलासा किया है. वेबसाइट के अनुसार वैसे महिलाएं आदर्श रूप से एक 52 वर्षीय, 5 फुट 11 इंच हाइट वाले प्रेमी को चुनेंगी. साथ ही उसकी आंखें हरी हो, बाल भूरे हो और ऑडी चलता हो और जो 50,000 यूरो से अधिक कमाता हो. इसके अलावा वह हर्टफोर्डशायर में भी रहता हो.

विवाहित डेटिंग वेबसाइट के शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा illicitencounters.com के सदस्यों द्वारा किए गए क्लिक और प्रोफाइल व्यूज के आधार पर किया है. शोधकर्ताओं ने वैसे पतियों के बारे में खुलासा किया है जो अपनी पत्नी को धोखा देते हैं.

ऐसी महिलाएं देती हैं अपने पति को धोखा

शोधकर्ताओं के अनुसार अगर कोई पति अपने पत्नी को धोखा देना चाहता है तो वे संबंध बनाने के लिए उनकी आदर्श पसंद 44 साल की महिला जिसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो, उसकी आंखें नीली हो बाल सुनहरे और घुंघराले हो साथ ही वो टोयोटा चलाती हो और कम से कम 30 हजार यूरो कमाती हो और नॉरफ़ॉक में रहती हो.

कैसी महिलाएं दूसरी पत्नी बनने को हो जाती है राजी

वेबसाइट के अनुसार जो महिला किसी आदमी की दूसरी पत्नी बनने को राजी हो जाती है वह कुंभ राशि की होती है. उसकी हाइट 5 फीट हो और शरीर सुडौल होता है. ऐसी महिलाएं जल्दी दूसरी पत्नी बनने के लिए राजी हो जाती है. ऐसी महिलाओं को देश के सबसे आकर्षक महिलाओं में गिना जा सकता है.  बता दें कि, इस वेबसाइट के कुल 1.5 मिलियन सदस्य है जिनके प्रोफाइल पर शोधकर्ताओं ने रिसर्च किया है और यह डेटा इकट्ठा किया है.

 परफेक्ट पार्टनर कैसा होना चाहिए

रिलेशनशीप एक्सपर्ट और illicitencounters.com के प्रवक्ता जेसिका लेओनी ने कल यानी शुक्रवार को कहा 'हम सभी जानते हैं कि परफेक्शन सब्जेक्ट है और यह पर्सन टू पर्स अलग-अलग होता है लेकिन इस डेटा को खोजने और इकट्ठा करना वास्तव में आंखें खोलने वाला अनुभव रहा है. उन्होंने आगे कहा 'बेशक, एक परफेक्ट पार्टनर की धारणा एक रोमांटिक आदर्श हो सकती है. लेकिन यह बात याद रखें कि एक सच्चा पार्टनर वहीं हो सकता है जिसके स्वभाव आपसे मिलता जुलता हो.  भले ही उनके बालों के रंग कैसा भी लेकिन वह आपको ऊंचाइयों की ओर ले जाए. अगर आपके जीवन साथी में ये गुण हैं तो आप आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के सबसे आकर्षक व्यक्ति के साथ रिलेशन में हैं.

calender
09 March 2024, 09:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो