Long And Healthy Life Tips: एक अच्छा स्वास्थय हर कोई चाहता है ताकि वो लंबी उम्र जी सके. जिस तरह की लाइफस्टाइल आजकल लोग अपना रहे हैं उसको देखते हुए उनके जीनव की अवधि कम होती दिख रही है. आज देखा जाए तो लोगों को कब कहां पर हार्ट अटैक आ जाता है किसी को पता भी नहीं चल पाता है, कह सकते हैं इंसान बातचीत करते हुए ही भगवान को प्यारा हो जाता है. वहीं, अमेरिका में 6 बहनें ऐसी भी हैं जिनकी संयुक्त उम्र 571 साल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये बहने वर्ल्ड वॉर से लेकर कोरोना का काल तक देख चुकी हैं.
मिसूरी की छह बहनों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. उनके नाम सबसे ज्यादा उम्र जीने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 6 बहनों की संयुक्त उम्र को देखा जाए तो ये लगभग 571 साल की हो गई हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने बताया कि 'फार्मिंगटन के समग्र परिवार में जन्म लेने वाली बहनों में नोर्मा जैकब, 101, लोरेन कोल्मेयर, 98, मैक्सिन कोल, 97, डोरिस ग्रिफिथ, 94, मार्गरेट नॉर्टन, 90 और एल्मा जेनिंग्स, 88 शामिल हैं.
हेल्दी और लंबी एक लाइफ की चाहत हर सुखी व्यक्ति को होती है, और सुखी वही होता है जिसको कोई बीमारी ना हो. जिसको बीमारी नहीं होती है वो एक लंबी जिंदगी भी जीता है. सवाल ये उठता है कि लंबी जिंदगी के लिए क्या करना चाहिए? आप आपको बताएंगे कुछ हेल्थ से जुड़े टिप्स जो डॉक्टर्स अपनी जिंदगी में अपनाने की सलाह देते हैं. जिसमें सबसे जरूरी होती है हमारी डाइट.
पुराने जमाने के लोग जंगलों में रहते थे, उनके पास उतनी सुविधाएं भी नहीं थी जितनी आज हमें मिलती हैं. कम संसाधन, कम सुविधाओं के साथ भी वो लोग ज्यादा लंबा जीवन जीते थे. उसके पीछे का एक कारण था उनकी डाइट. वो जिन चीजों को खाते थे उसको वो खुद से उगाते थे, उनमें किसी तरह के कोई केमिकल नहीं होते थे.
इस टॉपिक पर हमने दिल्ली निवासी 70 साल की असीमुन से बात की. उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 70 साल की हैं. अपनी उम्र से छोटी दिखने वाली असीमुन से जब हमने पूछा कि वो इतनी फिट कैसे हैं? इस पर उनका जवाब था कि 'उनका खानपान और एक्सरसाइज.'
शहरी जिंदगी में सामान बाजार से खरीदना एकमात्र उपाय होता है. बाजारों से खरीदे गए सामानों में अक्सर हानिकारक केमिकल युक्त होते हैं, जिससे सेहत पर खतरनाक असर पड़ता है. वहीं इसके उलट असीमुन के किचन में एक भी सामान बाजार से खरीदा हुआ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ''दिल्ली में पिछले कई सालों से परिवार के साथ रह रही हैं लेकिन जिस गांव से वो हैं वहां पर उनकी खेती की जमीन है.
असीमुन साल में दो बार अपने गांव में जाती हैं ताकि वहां पर खेतों में फसल को देख सकें. उन्होंने अपने किचन में घर से लाया हुआ सामान दिखाया. जिसमें लाल मिर्च, धनिया, तेल, बेसन, हर तरह की दालें, आटा-चावल और सभी मसाले उनके खेतों के हैं. असीमुन अपने घर जाती हैं तो वो 6 महीने से ज्यादा का राशन एक साथ तैयार करा कर ले आती हैं.
उनके दूसरे बेटे जो देश के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं वो उनको भी साल भर का राशन का सामान भेजती हैं. उनका कहना है कि ''उनके पोती-पोते अभी छोटे हैं अगर अभी से वो केमिकल का खाना खाएंगे तो वो बीमार पड़ सकते हैं.'' इस सामान को अपने बच्चों तक पहुंचाने में उनका बहुत पैसा भी खर्च होता है, वो कहती हैं कि ''इससे कम में वो सारा सामान बाजार से खरीद सकते हैं लेकिन स्वास्थय के सामने ये कुछ नहीं है.''
किसी तरह की कोई बीमारी नहीं
आज जब हमारी सीढ़ियों पर चढ़ने में ही सांसे फूलने लगती हैं वो रोज 4 मंजिल सीढ़ियों से चढ़कर आसानी से अपने घर पहुंचती है. इसका राज वो अपने खान पान और घर के काम को बताती हैं, उनका कहना है कि ''अगर वो एक दिन भी घर पर खाली बैठी रहती हैं तो उनके शरीर में दर्द होने लगता है.'' वो हंसते हुए कहती हैं कि ''मैं घर में कोई ना कोई काम ढूंढती रहती हूं ताकि खुद को बिजी रखूं, जिस दिन काम नहीं करती उस दिन एक्सरसाइज करती हूं.''
इसमें कोई शक नहीं कि जो नेचुरल चीज होती है उसके फायदे शरीर में दिखते हैं. इस बात को डॉक्टर भी मानते हैं कि जितना हो सके बाजार की चीजों से बचा जाना चाहिए. लेकिन शहरों में इससे बचा नहीं जा सकता है तो उसके लिए शरीर को एक्टिव रखना जरूरी है. दिन में एक बार कम से कम एक्सरसाइज करनी चाहिए, जिससे शरीर स्वस्थ रह सकें. First Updated : Thursday, 27 June 2024