दवाई के पत्तों पर क्यों होती है लाल रंग की रेखा? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब
क्या आपने कभी कुछ दवाइयों के पैकेटों पर लाल पट्टी देखी है? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं. दरअसल, यह लाल रंग की पट्टी, सिर्फ सजावट के लिए नहीं होती है बल्कि यह अंदर मौजूद दवा के बारे में एक बड़ा संदेश देता है.
अक्सर लोग सर्दी, जुखाम बुखार होने पर बिना किसी डॉक्टर के सलाह लिए खुद से ही दवाइयां खरीद कर खा लेते हैं. कई बार यह फायदेमंद भी साबित होता लेकिन ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है. अच्छे इलाज के लिए केवल दवा का सही होना जरूरी नहीं है बल्कि उसका तरीका भी ठीक होना चाहिए. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक संदेश दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एंटीबायोटिक दवाओं के ऊपर बनाई गई लाल रंग की पट्टी का मतलब बताया है. साथ ही दवाओं से जुड़ी कुछ सावधानियां भी बरतने को कहा है.
दवाओं पर क्यों होती है लाल रंग की पट्टी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दवाओं के पत्ते पर मौजूद लाल रंग की पट्टी के बारे में बताया है. मंत्रालय ने बताया कि दवाओं की पट्टी पर लाल रेखा का मतलब है कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का सेवन नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि, स्वास्थ्य मंत्रालय पिछले काफी समय से लोगों को दवाओं को लेकर जागरूक कर रही है. साल 2019 में भी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दवाओं को लेकर जागरूक किया गया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि, जिम्मेदार बनें और बिना डॉक्टर की सलाह के लाल लकीर वाली दवाई की पत्ती से दवाइयां न खाएं.
You can prevent antibiotic resistance!
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 10, 2024
A RED LINE on the strip of medicines implies that the medicine should not be consumed without a doctor's prescription.#SwasthaBharat #AntibioticResistance pic.twitter.com/zo7SooaiN9
दवाइयों के पत्तों पर लाल रेखा का क्या है अर्थ
जिन दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की पट्टी होती है उसका मतलब यह होता है कि उसे डॉक्टर से दिखाकर यानी सलाह लेकर तभी खाना चाहिए. बता दें कि, लाल रंग की पट्टी वाली दवाइयां मेडिकल स्टोर वाले भी डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं बेच सकते हैं. अब बात करें लाल रंग की पट्टी लगाई क्यों जाती है तो बता दें कि, यह एंटीबायोटिक दवाओं को गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए की जाती है.