शादी एक ऐसा रिश्ता है, जो विश्वास, प्यार और समर्पण पर टिका होता है. लेकिन कभी-कभी यही रिश्ता किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से टूट जाता है. खासकर पुरुषों को लेकर अक्सर यह चर्चा होती है कि वे अपनी पत्नी को धोखा देते हैं. हालांकि, ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 वजहें, जिनकी वजह से शादीशुदा पुरुष किसी और की तरफ आकर्षित हो जाते हैं.
माना जाता है कि पुरुष अधिक चीट करते हैं, लेकिन चीटिंग एक व्यक्तिगत चुनाव है, न कि किसी खास जेंडर का मामला. शादीशुदा होते हुए भी दूसरे की ओर आकर्षित होना एक सामान्य बात हो सकती है. इसका कोई एक कारण नहीं है, लेकिन कुछ आम वजहें जैसे इमोशनल और शारीरिक खामियां इसे प्रेरित कर सकती हैं. तो चलिए आपको इसके पिछे के 5 कारण बताते हैं.
रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव बहुत जरूरी है. जब पुरुष अपनी भावनाएं पत्नी के साथ साझा नहीं कर पाते या उन्हें आवश्यक इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता, तो वे किसी ऐसे व्यक्ति की ओर खिंच जाते हैं, जो उन्हें यह भावनात्मक सहारा दे सके.
कुछ पुरुषों को अपनी रूटीन जिंदगी से बोरियत महसूस होती है. उन्हें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर एक रोमांचक अनुभव लगता है. ऐसे पुरुष बिना नतीजों की परवाह किए अपनी शादीशुदा जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं.
शादी के कई सालों बाद पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी हो सकती है. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और कहासुनी का माहौल पुरुषों को परेशान कर सकता है. ऐसे में वे शांति और सुकून के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की ओर खिंच सकते हैं.
कुछ पुरुष मानते हैं कि असली मर्द वही है जो किसी चीज से न डरे. उन्हें लगता है कि बाहरी रिश्ते रखना कोई बड़ी बात नहीं है और पकड़े जाने पर भी कुछ खास नुकसान नहीं होगा. यह विकृत सोच उनके गलत कदम उठाने की वजह बनती है.
सेक्स किसी भी शादीशुदा रिश्ते का अहम हिस्सा है. कुछ पुरुषों को एक ही पार्टनर के साथ जिंदगी बिताना उबाऊ लगता है. ऐसे में वे सेक्सुअल डायवर्सिटी की तलाश में बाहरी संबंध बना लेते हैं. First Updated : Friday, 03 January 2025