Morning Health Tips: अक्सर लोगों को सोने के बाद पता नहीं रहता है कि वह नींद में क्या बोल रहे हैं. कुछ लोगों को रात में नींद में बोलने की आदत होती है, लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता है. ये तब पता चलता है जब उन्हें कोई नींद में बोलते देखता है. कुछ लोग इसे मामूली बात समझकर छोड़ देते है, लेकिन दूसरी बीमारियों की तरह इसके पीछे भी कई हेल्थ से जुड़े कारण हो सकते हैं. इस बीमारी को स्लीप डिसऑर्डर भी कहा जाता है.
दरअसल नींद में बोलने की आदत कई लोगों को होती है, कुछ लोग नींद में अजीब सी आवाज करते हैं या कुछ बात जैसी करते हैं इसकी वजह कई बार जैनेटिक भी हो सकती है. अगर फैमिली में किसी को पहले से नींद से बात करने की आदत है तो आपको हो सकती है, वही दूसरे मामलों में रात में दौरा पड़ने या फिर मानसिक विकार से ग्रस्त रहने के कारण भी नींद में बोलने की बीमारी हो सकती है हालांकि इसके कई दूसरे कारण भी सकते हैं.
अधिक तनाव में रहना.
डिप्रेशन में चले जाना.
नीदं में कमी आना.
दवा के साइडफेक्ट.
थकान और कमजोरी.
यह समस्या किसी को भी हो सकती है महिला हो या पुरुष लेकिन सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को रहता है, जो शराब पीते हैं जो लोग ज्यादा बीमार रहते हैं या जिन्हें बुखार रहता है, जो लोग तनाव में रहते है, या किसी मानसिक बीमारी सो पीड़ित हैं ऐसे लोगों को नींद में बोलने की बीमारी हो सकती है. First Updated : Sunday, 21 January 2024