तौलियों पर क्यों होता बॉर्डर? इंटरनेट पर छिड़ी बहस, सच जानकर लोग हैरान
सोशल मीडिया पर तौलियों के किनारे बने बॉर्डर को लेकर अजीबोगरीब बहस छिड़ी हुई है. हर कोई इस बहस पर अपनी-अपनी राय दे रहा है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर तौलियों के सिरों पर बने कढ़ाईदार बॉर्डर क्यों बनाए जाते हैं? क्या यह सिर्फ एक डिजाइन है या फिर इसके पीछे कोई छुपा हुआ कारण है? तो चलिए जानते हैं.

इंटरनेट पर अजीबोगरीब बहसें कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार मामला एक ऐसी चीज का है जो हर घर में मिलती है और वो है तौलिया. सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा हो रही है कि आखिर तौलियों के सिरों पर बने कढ़ाईदार बॉर्डर (embroidered border) का असली मकसद क्या है? क्या यह सिर्फ एक डिजाइन है या फिर इसके पीछे कोई छुपा हुआ कारण है? तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
सोशल मीडिया पर तौलिया को लेकर बहस
इस बहस की शुरुआत तब हुई जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर नैट मैकग्राडी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक मजेदार लेकिन दिलचस्प सवाल किया. आखिर तौलियों के सिरे पर यह कढ़ाईदार बॉर्डर क्यों होता है? उन्होंने मज़ाकिया लहजे में लिखा, "मुझे यकीन है कि इसका एक ही मकसद है. तौलिया धोने के बाद सिकुड़ जाए और उसे ठीक से मोड़ना मुश्किल हो जाए, जिससे आपको एक नया तौलिया खरीदने पर मजबूर होना पड़े. उनका यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और यूज़र्स ने इस पर अपनी अलग-अलग राय देनी शुरू कर दी.
इंटरनेट यूजर्स के अजीबोगरीब जवाब
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे "रेसिंग स्ट्राइप" कहा जो तौलियों को जल्दी सुखाने में मदद करता है, तो कुछ ने इसे "बिग टॉवेल कंपनी" की साजिश बताया, जिससे तौलिये के असली मुलायमपन को चुरा लिया जाता है. एक मज़ेदार कमेंट में एक शख्स न लिखा है, "यह बॉर्डर इसलिए होता है ताकि आपको पता चल सके कि तौलिया का कौन सा हिस्सा चेहरे के लिए है और कौन सा बाकी शरीर के लिए."
'डॉबी बॉर्डर' से मिलती है मजबूती और टिकाऊपन
जब बहस ने जोर पकड़ा, तो कुछ जानकारों ने इसका वैज्ञानिक और फैब्रिक-डिजाइन से जुड़ा वास्तविक कारण भी बताया. दरअसल, तौलियों के किनारों पर बने इस कसीदाकारी वाले हिस्से को 'डॉबी बॉर्डर' (Dobby Border) कहा जाता है. यह एक मजबूत और घनी बुनी हुई पट्टी होती है, जो तौलिये को जल्दी फटने से बचाती है, उसकी ऐब्जॉर्बेंसी (पानी सोखने की क्षमता) को बेहतर बनाती है और उसे एक पेशेवर व साफ-सुथरा लुक देती है.
सच जानकर हैरान रह गए लोग
इस वायरल बहस के बाद लोग यह समझ गए कि तौलिये के किनारों पर बनी यह डिजाइन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होती, बल्कि इसके पीछे एक ठोस कारण होता है. हालांकि, कुछ लोग अब भी इसे मज़ाकिया नजरिए से देख रहे हैं, लेकिन एक बात तो तय है. अब जब भी आप तौलिया उठाएंगे, तो इस बॉर्डर को देखकर जरूर सोचेंगे कि यह सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि एक जरूरी डिज़ाइन एलिमेंट है.