score Card

गर्मियों में क्यों सूखने लगता है तुलसी का पौधा? जानें इसे फिर से हरा भरा करने का तरीका

Tulsi drying in summer: गर्मियों में कई बार देखा जाता है कि तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है या सूखने की कगार पर पहुंच जाता है. जबकि लोग इसे रोज पानी देते हैं और पूरी देखभाल भी करते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों में तुलसी के सूखने की असली वजहें और इसे फिर से हरा-भरा करने के आसान उपाय.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tulsi drying in summer: गर्मी के मौसम में जहां एक ओर सूरज की तपिश से इंसान बेहाल हो जाता है, वहीं दूसरी ओर पौधे भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. तुलसी का पौधाभारतीय घरों में धार्मिक और औषधीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान रखता है. गर्मी में तेजी से सूखने लगता है. कई लोग सोचते हैं कि नियमित पानी देने के बावजूद तुलसी मुरझा क्यों जाती है.

असल में, तुलसी का पौधा बेहद संवेदनशील होता है और तापमान, नमी और देखभाल में थोड़ी सी लापरवाही इसे कमजोर बना देती है. ऐसे में जरूरी है कि हम इस पवित्र पौधे की जरूरतों को सही तरीके से समझें और उसका संरक्षण करें. आइए जानते हैं गर्मियों में तुलसी के सूखने की असली वजहें और इसे फिर से हरा-भरा करने के आसान उपाय.

तेज धूप से होता है नुकसान

गर्मियों में सीधी धूप तुलसी के लिए हानिकारक बन जाती है. जब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, तो तुलसी के पत्ते झुलसने लगते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, तुलसी का पौधा सुबह की हल्की धूप पसंद करता है, लेकिन दोपहर की तेज धूप इसे नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए पौधे को ऐसे स्थान पर रखें जहां उसे सुबह की धूप मिले और दोपहर में छाया रहे.

अत्यधिक पानी भी है नुकसानदायक

तुलसी को अधिक पानी देने की गलती भी इसके सूखने का कारण बनती है. गर्मी में लोग सोचते हैं कि ज्यादा पानी पौधे को ठंडक देगा, लेकिन जलभराव से जड़ें सड़ने लगती हैं. मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए, लेकिन पानी भरा न हो. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि, तुलसी को सुबह या शाम के समय हल्का पानी देना सबसे अच्छा होता है.

मिट्टी की गुणवत्ता भी अहम

तुलसी के स्वस्थ रहने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है. मिट्टी में जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके. रेतीली या बलुई दोमट मिट्टी तुलसी के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है.

कटाई और सफाई भी जरूरी

पुराने और सूखे पत्तों को समय-समय पर काटना तुलसी को नई जान देता है. नियमित सफाई से पौधे को कीटों से भी बचाया जा सकता है. साथ ही, पत्तों की हल्की कटाई से नई शाखाएं निकलती हैं और पौधा ज्यादा घना व हरा-भरा दिखता है.

घरेलू उपाय से बढ़ाएं जीवन शक्ति

गर्मियों में तुलसी की शक्ति बढ़ाने के लिए घर में उपलब्ध चीजों का उपयोग किया जा सकता है. गोमूत्र, मट्ठा या हल्के नीम के पानी का छिड़काव पौधे को मजबूती प्रदान करता है. नीम के पत्तों का पानी तुलसी को कीटों से बचाने का प्राकृतिक उपाय है.

तुलसी को हरा-भरा रखने के 5 आसान टिप्स:

  1. तुलसी को सुबह की धूप और दोपहर की छाया दें.

  2. केवल जरूरत के अनुसार ही पानी दें, जलभराव से बचें.

  3. अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी का प्रयोग करें.

  4. समय-समय पर पुरानी पत्तियों की कटाई करें.

  5. सप्ताह में एक बार घरेलू जैविक खाद या नीम का पानी छिड़कें.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स की राय लें.

calender
09 April 2025, 09:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag