फूड शेयर करते समय लोग एक दूसरे का जूठा खा लेते हैं. लेकिन जूठा खाने की यह आदत बदलने की ज़रुरत है. क्योकि इससे आप बीमार पड़ सकते हैं, कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
जूठा खाने से शरीर में कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियां होने की संभावना रहती है. किसी का भी जूठा खाना खाने से वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है. जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होता है.
कुछ लोगों को खाना खाने से पहले हाथ धोने की आदत नहीं होती है. इसी अगर ऐसे शख्स के साथ आप अपना खाना शेयर कर रहे हैं तो उसके हाथ के बैक्टीरिया आपके शरीर में आसानी से आ सकते हैं.
आमतौर पर बर्थडे में एक केक के टुकड़े को सभी लोगों को थोड़ा-थोड़ा खिलाया देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि केक पर अलग-अलग लोगों के थूक के ड्रापलेट्स मौजूद होते हैं. अगर किसी शख्स को कोई भी इंफेक्शन है, तो केक खाने से वह इन्फेक्शन आप तक भी आसानी से पहुंच जाता है.
जूठा खाने से मुंह में छाले की समस्या भी हो सकती है. किसी के थूक से गले और फेफड़े में इन्फेक्शन हो सकता है. जीभ पर दाने आ सकते हैं. अगर आप इन परेशानियों से बचना है तो जूठा खाना बंद करने की ज़रुरत है.