ठंड के मौसम में चेहरे की नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा डल और ड्राई नजर आने लगती है. यदि इस ड्राईनेस को समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो इससे स्किन पर रेडनेस, खुजली और खुरदरापन भी हो सकता है. इसलिए सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है. इस मौसम में न केवल मॉइस्चराइजर, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे भी स्किन को निखारने और नमी देने में मदद करते हैं.
नारियल तेल और शहद दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है, जबकि शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को रिपेयर करने और ग्लो लाने में मदद करते हैं.1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. फिर इसे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ जलन भी कम करता है. जब इसे नारियल तेल के साथ मिलाया जाता है, तो यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और ड्राइनेस को कम करता है. 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाकर 20-30 मिनट बाद फेस वॉश से धो लें.
विटामिन E स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने में मदद करता है और झुर्रियों को कम करने में भी सहायक होता है. इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है और त्वचा रिपेयर होती है. 1 चम्मच नारियल तेल में विटामिन E कैप्सूल को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. रातभर इसे छोड़ दें, फिर अगले दिन 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें. इन आसान और प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रख सकते हैं. First Updated : Tuesday, 03 December 2024