जवां हुश्न के लिए महिला चेहरे पर लगाती है स्पर्म, बताया बढ़ती उम्र पर लगेगा ब्रेक

Unique Beauty Tips: 'मिस बमबम' रह चुकी ब्राजील की एक ब्यूटी क्वीन ने अपनी दमकती त्वचा के पीछे का एक ऐसा सीक्रेट शेयर किया है, जिसे सुनकर लोग 'छी-छी' करने लगे, कइयों को तो उबकाई आने लगी. 29 वर्षीय यह महिला अपनी त्चचा पर ऐसी घिनौनी चीज मलती हैं कि आप सोच भी नहीं सकते.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Unique Beauty Tips: खूबसूरत और जवां दिखने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो कुछ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग प्लास्टिक सर्जरी तक करवा लेते हैं. हालांकि, ब्राजील की एक महिला इन्फ्लुएंसर ने अपनी चमकदार त्वचा का राज एक अजीब सी बात शेयर की है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. 

ब्रूना डायस नाम की 29 साल की महिला ने दावा किया है कि पुरुषों के सीमेन को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाने से त्वचा में चमक आ सकती है. ब्रूना, जो ब्राजील के सांता कैटरीना के फ्लोरिअनोपोलिस में अपने पति माथियस कैटानो के साथ रहती हैं, कहती हैं कि उनका यह तरीका महंगी क्रीम से कहीं ज्यादा असरदार है. ब्रूना के इंस्टाग्राम पर 53 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वह 2024 की 'मिस बमबम' भी रह चुकी हैं. 

क्या सच में असरदार है यह घिनौनी चीज?

ब्रूना ने बताया कि छह महीने पहले उन्होंने अपने पति के सीमेन को इकट्ठा करने और उसे फ्रिज में रखकर फेसपैक बनाने का निर्णय लिया. उनका कहना है कि यह तरीका किसी भी ब्यूटी क्रीम से बेहतर काम करता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक प्रोटीन होता है. 

महिला का अनोखा ब्यूटी टिप्स वायरल

ब्रूना का दावा है कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा में काफी फर्क आया है और उन्हें वो प्राकृतिक चमक मिली है, जो महंगी क्रीम से भी नहीं मिल सकती. वह लगातार तीन दिन तक इसे इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह के अजीब और अनसुने ट्रेंड्स जल्दी वायरल हो जाते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि इन्हें अपनाने से पहले उनके संभावित जोखिमों को समझा जाए.

calender
30 November 2024, 11:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो