World Arthritis Day : क्यों मनाया जाता है विश्व गाठिया दिवस, क्या है हमारे जीवन में इसका महत्व?

World Arthritis Day : हर साल 12 अक्टूबर को विश्व गाठिया दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में अर्थराइटिस के प्रति जागरुकता फैलाना है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • बढते उम्र के साथ लोगों को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं .

World Arthritis Day : बढते उम्र के साथ लोगों को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं उन्हीं में से एक है गाठिया दर्द की समस्या यह अक्सर बड़े-बुजुर्गों में होती है. इस समस्या वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों से लड़ना पड़ता है. गाठिया का दर्द इतना भयंकर होता है कि लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. दुनियाभर में गठिया के रोग से पीड़ित लगभग 40 करोड़ लोग हर साल रहते हैं. 

गाठिया के मामले में आज- कल लोगों में तेजी से बढ़ रहे हैं. इस दिवस को मनाए जाने के पीछे का मकसद इस विषय पर लोगों को जागरुक करना है. कई बार लोग घुटनों में सूजन या फिर दर्द को आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.

जिससे आन वाले समय में आगे चलकर लोगों को और भी ज्यादा परेशान हो जाती है. इस दिन हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स और हेल्थ से जुड़ी संस्थाएं जगह-जगह पर कैंप लगाने के साथ सोमिनार आयोजित कर लोगों की गाठिया से बचाने के नए–नए तरीके लाए जाते हैं.

विश्व गाठिया दिवस की शुरुआत

अर्थराइटिस एक प्रकार की ऑटोइमन्यून डिलीज है, जिसके मरीजों को अक्सर घुटनों में दर्द और सूजन की समस्याएं रहती है ग्लोबल रयूमेटॉयड अर्थराइटिस नेटवर्क 2021 द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े की मानें तो दुनियाभर में करीब 35 करोड़ लोग समस्या से परेशान हैं. 

विश्व गाठिया दिवस साल 1996 से शुरु हुआ था. इस साल 12 अक्टूबर को आर्थराइटिस एंड रुमेटिज्म इंटरनेशनल द्वारा इस दिन की स्थापना की गई थी. इसके बाद से ही दुनिया में गाठिया से जुझ रहे मरीजों के लिए यह दिवस मनाया जाता है अर्थराइटिस का पता पहली बार 4500 बीसी में चला था.

calender
11 October 2023, 07:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो