World Brain Tumor Day: आज है विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन और क्या है इसका महत्व

World Brain Tumar Day: हर साल 8 जून के दिन विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है। ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इससे अवगत कराना है।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हर साल 8 जून के दिन विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है।

World Brain Tumor Day: ब्रेन ट्यूमर के मामले वैश्विक स्तर पर बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। यह मस्तिष्क से संबंधित रोगों के कारण होने वाली मृत्यु रका प्रमुख कारण है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते है कि कम उम्र के लोग भी इसके शिकार बन सकते है। साथ ही ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क की कोशिकाओं में होने वाली समस्या है।

इस तरह की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। वहीं हर साल 8 जून के दिन विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है। ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इससे अवगत करना और इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। ब्रेन ट्यूमर दिमाग से जुड़ी बीमारी है जो दिमाग में ट्यूमर की एब्नॉर्मल ग्रोथ के कारण होती है। ब्रेन ट्यूमर घातक बीमारी है जिससे आपकी जान भी जा सकती है।

कब हुई शुरूआत?

एन नॉन प्रोफिट ओर्गेनाइजेशन जर्मन ब्रेन ट्यूमर असोसिएशन ने साल 2000 में इस दिन को मनाने की शुरूआत की थी। साथ ही इस असोसिएशन की स्थापना 1998 में की गई थी। 14 देशों के 500 से ज्यादा रजिस्टर्ड में जुड़ें हुए हैं। इस संगठन का मकसद ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के साथ-साथ उनके परिवार, वैज्ञानिक और हेल्थ प्रोफेशनल्स को सपोर्ट करना है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

ब्रेन ट्यूमर समझने से पहले आपको ट्यूमर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ट्यूमर एक तरह का एब्नॉर्मल या कहें असामान्य लंप या सेल्स की ग्रोथ है जो कि शरीर के किसी भई हिस्से में बढ़ सकता है। ब्रेन ट्यूमर में यह ट्यूमर दिमाग में बनने लगता है। जो कि पूरे शरीर के लिए बेहद ही खतरनाक है। आपको बता दें कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर होने पर देखने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही सिर में दर्द होना, उल्टी आना, मेंटली होने वाले बदलाव भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं। इसके साथ ही व्यक्तियों को चलने, फिरने और बोलने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

calender
08 June 2023, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो