World Emoji Day 2023: आज है 'World Emoji Day', जानिए क्या है इसके पीछे का इतिहास और महत्व?

World Emoji Day 2023: यह व्यक्ति के भाव को दर्शाते हैं. छोटी से छोटी या फिर अपने हालातों को व्यक्ति इन एमोजिस के इस्तेमाल से ही सामने वाले को समझा सकता है.

World Emoji Day 2023: आज के डिजिटल युग में हर कोई इसका इस्तेमाल कर  रहा है. चाहे वह मैसेजिंग एप हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यहां हर देश और कल्चर के लोग इसका अपणी भाषा में फायदा उठा रहा है. भले ही सभी प्लेटफॉर्म की कोई न कोई खास बात जरूर होती है, लेकिन एक कॉमन चीज़ होती है जो हर किसी में मौजूद होती है, वह है इमोजी का इस्तेमाल। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर इमोजी का काफी चलन है, यह व्यक्ति के भाव को दर्शाते हैं. छोटी से छोटी या फिर अपने हालातों को व्यक्ति इन एमोजिस के इस्तेमाल से ही सामने वाले को समझा सकता है. इसलिए सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर बढ़ते इमोजी के इस्तेमाल की आज से हर साल इस दिन वर्ल्ड इमोजी डे, मनाया जाता है. आइये जानते हैं इसका इतिहास और महत्व -

कब और क्यों मनाया जाता है यह दिन?

वर्ल्ड इमोजी डे हर साल की 17 जुलाई 2023 को मनाया जाता है,  इस दिन की शुरुआत इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज द्वारा हुई थी. यह दिन इमोजी के डिजिटल कन्वर्सेशन पर प्रभाव के सम्मान में 17  जुलाई 2014 से मनाया जाता है. यूं तो इमोजी का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1990 में हुआ था, जिसके बाद वह 17 जुलाई 2002 को एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप में इस्तेमाल किया। यही वजह है कि हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड कैलेंडर डे के रूप में मनाया जाता है.

क्या है महत्व?

इस दिन अपना एक अलग ही महत्व है, यूनिवर्सल लैंग्वेज,भाषाओं में भावनाओं और  विभिन्न संस्कृतियों, विचारों और संदेशों को जाहिर करने का यह श्रोत है. आज के समय में इमोजी कम्युनिकेशन के लिए एक अहम हिस्सा बन चुकी है. जिसको आप अपने मैसेजिस के साथ इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल टेक्स्ट को मनोरंजक बनाने में भी करते हैं.

calender
17 July 2023, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो