World Pneumonia Day 2023: इस तरह की बीमारी के लक्षण ले सकते हैं आपकी जान, हो जाएं सावधान
World Pneumonia Day 2023: हमारे शरीर में ठीक खान-पान न होने की वजह से अनेक प्रकार की समस्याएं आ जाती हैं जिससे लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत हो जाती है.
हाइलाइट
- सर्दियों में अधिकतर बच्चों को खांसी–जुकाम जैसी समस्या होने लगती हैं.
World Pneumonia Day 2023: सर्दियों का दौर जारी है ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. खासकर बड़े-बुजुर्गों और छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान अवश्य रखें. मौसम में बदलाव के चलते यह समस्या काफी आम है लेकिन अगर लंबे समय से ऐसा हो रहा है. हो आप उसे हल्के में न लें बल्कि तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं. क्योंकि कुछ स्थितियों में सांस की समस्या निमोनिया की वजह से भी हो सकता है. जिस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. निमोनिया फेफड़ों का सक्रंमण होता है, जो खांसने छींकने, छूने या कीटाणु युक्त हवा में सांस लेने से फैलती है बच्चों और बुजुर्गों में इसकी समस्या अधिक पाई जाती है.
जानें लक्षण
सांस लेने या खांसी आने पर सीने में दर्द होना
खांसी के साथ बहुत अधिक कफ आना
थकान-बुखार,पसीना और कंपकंपी लगना
मतली, उल्टी या दस्त की समस्या होना
तुरंत कराएं इलाज
सर्दियों में अधिकतर बच्चों को खांसी–जुकाम जैसी समस्या होने लगती हैं जिससे बच्चों में अनेक प्रकार की बीमारियां होने लगती है. वैसे तो खांसी जुकाम होना आम बात है लेकिन लंबे समय तक रहना काफी खतरनाक भी हो सकता है. जिससे आपकी जान भी जा सकती है.
इसीलिए सर्दियों के दिनों अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें. साथ ही खांसी जुकाम यदि अधिक समय से हो रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं वरना आपको निमोनिया डेंगू जैसी गंभीर समस्या जल्द से जल्द हो सकती हैं. बदलते मौसम में मच्छर काफी तेजी के साथ फैलते हैं जिससे आप डेंगू के शिकार हो सकते हैं.