World Tourism Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, हरित निवेश पर जोर देने की क्या है वजह?
World Tourism Day 2023: 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. दुनिया भर में पर्यटन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
हाइलाइट
- पर्यटन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया ताजा है विश्व पर्यटन दिवस
- विश्व पर्यटन दिवस की थीम 'टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट' है
- इस साल विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है
World Tourism Day 2023: दुनिया की खोज करने के जुनून ने ही आज दुनिया को इतना आगे ला दिया है. कुछ लोगों को सारी दुनिया घूमने का शौक होता है, जहां पर वो ये पता लगा सके कि कहां पर किस तरह का रहन सहन है. इंसानों के अलावा दुनिया में बहुत सी ऐसा चीज़े हैं जैसे- प्रकृति, वन्य जीवन, शहर, जंगल, महासागर और पहाड़ कुछ ऐसे इलाके हैं जिन्हें दुनिया के देशों में खोजा जा सकता है. जिनकी खोज में लोग निकलते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए आज खास दिन है.
दुनिया भर में पर्यटन के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को यात्रा से जुड़े आनंद और आनंद के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस?
विश्व पर्यटन संगठन ने 1979 में विश्व पर्यटन दिवस की घोषणा की गई थी, हालाँकि, इसे आधिकारिक तौर पर 1980 से मनाया जाना शुरू हुआ. 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं भारत राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी को मनाता है.
साल 1980 में पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था, जिसकी शुरुआत के पीछे संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) था. जानकारी के मुताबिक, इस खास दिन को मनाने के लिए 27 सितंबर की ही तारीख इसलिए चुनी गई, क्योंकि इसी दिन साल 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन को मान्यता प्राप्त हुई थी. लिहाजा संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन की वर्षगांठ के मौके पर ही विश्व पर्यटन दिवस मनया जाता है.
इस बार की थीम क्या है?
हर साल के हालात को देखते हुए ही विश्व पर्यटन दिवस की थीम रखी जाती है. जैसे कोरोना के समय में थीम Rethinking Tourism रखी गई थी. इस साल की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट (Tourism And Green Investments ) रखी गई है.
क्यों रखी गई टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट?
संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन ने इसे पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए और फ्यूचर में विकास के लिए निवेश को प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक माना है. यूएनडब्ल्यूटीओ ने इस साल लोगों, पृथ्वी और समृद्धि के लिए और अधिक एवं बेहतर लक्षित निवेश की जरूरत को रेखांकित किया है.